क्या खान सर ने स्टूडेंट्स को हिंसा करने के लिए भड़काया? जानिए इस वायरल VIDEO का सच
क्या हो रहा है वायरल: आरआरबी और एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली को लेकर छात्रों ने पिछले दिनों जगह-जगह आंदोलन किया। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर पटना के मशहूर टीचर खान सर का 33 सेकंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है।
वीडियो में खान सर बोल रहे हैं कि शुक्र मनाइए सरकार कि अभी कोरोना है लड़के सड़क पर नहीं उतरे हैं। अगर ऐसा ही हाल रहा ना तो हम गारंटी देते हैं कि लड़के सड़क पर उतर जाएंगे और नहीं उतरे तो हम लोग उतार देंगे।
खान सर ने सरकार को धमकी देते हुए कहा- अगर ऐसा हाल रहा ना तो ऐसी क्रांति आएगी कि इतिहास लिखा जाएगा। मत खेलिए, मत ललकारिए युवाओं को। दावा किया जा रहा है कि खान सर इस वीडियो के माध्यम से छात्रों को हिंसक प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है।
और सच क्या है?
- वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें खान सर के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो क्लिप का पूरा वीडियो मिला।
- वीडियो में खान सर ने बताया था कि किस तरह SSC रेल्वे की नीतियों से स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों ही परेशान हैं। खान सर का कहना था कि सरकार से नई नौकरी की उम्मीद नहीं है लेकिन 2018, 2019 में निकली SSC रेल्वे की भर्ती का कोई अता-पता नहीं है। इसकी परीक्षा कब होगी, किसी को नहीं पता। वहीं, पेपर का लीक होना भी बड़ी परेशानी है।
- खान सर ने आगे बताया कि मार्च 2019 में SSC रेल्वे में 90 हजार वैकेंसी निकाली गई। इस वैकेंसी के लिए लगभग 3 करोड़ लोगों ने 500 रुपए का फार्म भरा था। हमने स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा करवा दिया। अब वो खुद निराश हैं कि पढ़ाई पूरी हो गई, रिवीजन भी हो गया लेकिन पता नहीं परीक्षा कब होगी।
- चैनल पर मौजूद इस वीडियो में 13 मिनट 10 सेकंड पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप देखी जा सकती है। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो खान सर के यूट्यूब चैनल पर 31 अगस्त 2020 को अपलोड हुआ था।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वायरल वीडियो क्लिप अभी का नहीं बल्कि 31 अगस्त 2020 का है। जिसे चल रहे छात्र आंदोलन से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।