ग्वालियर में निगम अमले ने की यशोदा टावर की नपाई, मिली कई गड़बड़ियां

न्यू सिटी सेंटर स्थित यशोदा रेजीडेंसी में शुक्रवार को नगर निगम के अमलेे ने नपाई की। जिसमें कई गडबडी मिली हैं।…

ग्वालियर (नप्र)। न्यू सिटी सेंटर स्थित यशोदा रेजीडेंसी में शुक्रवार को नगर निगम का अमला जांच के लिए पहुंचा। यहां निगम अमले ने खेल मैदान की जगह पर बनाई गई बहुमंजिला इमारत की नपाई की। इस दौरान पाया कि स्वीकृति के लिए तीन लिफ्ट का प्रविधान रखा गया था, लेकिन यहां दो ही लिफ्ट लगी हुई हैं। इसके अलावा टावर के मुख्य गेट को भी मध्य के बजाय साइड में बनाया गया है। इस दौरान विसंगति यह देखने में आई कि नगर निगम का अमला वह नक्शे लेकर मौके पर पहुंचा, जो उनके रिकार्ड में हैं। नियम के मुताबिक टीएंडसीपी द्वारा दी गई विकास अनुज्ञा में स्वीकृत किए गए नक्शे के हिसाब से ही निर्माण किया जाना चाहिए। इसको लेकर टीएंडसीपी के असिस्टेंट डायरेक्टर केके कुशवाह ने भी निगम अमले के समक्ष मौके पर आपत्ति जताई।

नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल के निर्देश पर यशोदा गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा तैयार की गई यशोदा रेजीडेंसी की जांच के लिए दल नियुक्त किया गया था। इसमें सहायक सिटी प्लानर सुरेश अहिरवार सहित भवन अधिकारी बृजकिशोर त्यागी, पवन शर्मा और दो भवन निरीक्षकों को शामिल किया गया। इसके अलावा टीएंडसीपी को भी जांच में सहयोग के लिए बुलाया गया। इस आधार पर शुक्रवार को संयुक्त जांच दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान निगम अमले ने अपने रिकार्ड का नक्शा निकालकर जांच करना शुरू कर दिया। इस पर मौके पर मौजूद रहवासियों ने भी आपत्ति जताई कि ये वही नक्शा है जिसके आधार पर टाउनशिप में गड़बड़ियां कर निर्माण किया गया है। ऐसे में टीएंडसीपी द्वारा पास किए गए नक्शे के आधार पर जांच होनी चाहिए। ऐसे में नगर निगम के अमले ने यशोदा टावर की नपाई की। टाउनशिप की जांच की कार्यवाही शनिवार को भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *