वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया। यह मोदी सरकार का 10वां और वित्त मंत्री के तौर पर सीतारमण का चौथा बजट रहा। पिछले साल की तरह इस साल भी बजट पेपरलेस रहा। निर्मला सीतारमण ने डिजिटल बजट पेश किया।
सुबह 8.35 बजे सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। यहां से उन्होंने बजट की ऑफिशियल कॉपी उठाई, जिसे बही-खाता भी कहते हैं। मंत्रालय से निकलकर 9.40 बजे वे राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। उनके साथ वित्त मंत्रालय के मंत्री गण और अफसर भी मौजूद थे। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वे 10 बजे संसद पहुंचीं। 10.10 बजे कैबिनेट मीटिंग शुरू हुई, जिसमें मंत्री-परिषद ने बजट को अप्रूवल दिया। इसके बाद 11 बजे से वित्त मंत्री ने बजट पढ़ना शुरू किया। बजट भाषण 12.31 बजे खत्म हो गया।
15 फोटोज में देखिए सुबह से अब तक का एक्शन…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार सुबह 8.35 बजे मंत्रालय पहुंचीं।
सीतारमण सुबह 9 बजे वित्त मंत्रालय से बजट या बही-खाता लेकर निकलीं।
बही-खाता के साथ अलग अंदाज में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
वित्त मंत्रालय से निकलकर सीतारमण 9.40 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ वित्त मंत्री और मंत्रालय के अधिकारी।
सुबह 10 बजे सीतारमण संसद भवन पहुंचीं।
संसद भवन में एंट्री के वक्त वित्त मंत्री के चेहरे पर मुस्कान बनी रही।
बजट सत्र के लिए संसद भवन पहुंचते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन में दाखिल होते हुए।
बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन की तरफ जाते PM नरेंद्र मोदी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11 बजे संसद में बजट भाषण पढ़ना शुरू किया।
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने बजट पेश किया।
बजट 2022 पेश किए जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
12.31 बजे तक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण खत्म कर दिया।
निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के बाद सदन को नमस्कार किया। इसके बाद लोकसभा बुधवार तक के लिए स्थगित हो गई।