सपा प्रत्याशी अभय सिंह से ज्यादा अमीर हैं उनकी वाइफ:लखनऊ, वाराणसी में दर्ज हैं 10 मुकदमे, 1 करोड़ 32 लाख के मालिक

अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह पर रिपोर्ट दर्ज हैं। इसमें लखनऊ, वाराणसी और अन्य जनपदों में हत्या, साजिश, मारपीट, बलवा और धोखाधड़ी के मामले में दर्ज हैं।जबकि धन के मामले में अभय सिंह ने ज्यादा उनकी धर्मपत्नी सरिता सिंह अमीर हैंlअभय के पास 1 करोड़ 32 लाख 95 हजार पत्नी के पास 4 करोड़ 27 लाख 15 हजार तथा बेटियों के पास 47 लाख की अचल सम्पत्ति है।

नामाकंन करते गोशाईगंज के सपा कंडीडेट बाहुबली अभय सिंह
नामाकंन करते गोशाईगंज के सपा कंडीडेट बाहुबली अभय सिंह

इनके पास न तो कोई जेवर, वाहन है न बीमा

लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में के धमकी के मामले में जनपद अदालत ने दोषमुक्त किया है जिसकी अपील हाईकोर्ट में किया गया है।उनके पास टयूटर और फेसबुक पर खाता है। गत वर्ष उन्होंने 4 लाख 53 हजार 650 और पत्नी ने 17 लाख 43 हजार 410 का आय ब्योरा दाखिल किया था।

ऐसा उन्होंने शपथ पत्र में लिखा है। स्नातक अभय के पास 25 हजार नकद समेत तीन बैंक खातों में जमा रकम सहित कुल 16 लाख 5 हजार तीन सौ 6 रूपए की चल सम्पत्ति है। इनके पास न तो कोई जेवर,वाहन है न वीमा।

बेटियों के पास 32 लाख 35 हजार की चल सम्पत्ति

पत्नी के पास 51 हजार नकद समेत कुल 45 लाख 11 हजार 616 रूपए की चल सम्पत्ति है जिसमें 13 लाख 60 हजार के जेवरात, दो लाख के फर्नीचर व उपकरण, दो वीमा पालिसियों में लगभग 12 लाख का निवेश, दो कंपनियों में तीन लाख का निवेश, तीन बैंक खातों में 8 लाख एक हजार रूपए जमा और 36 लाख 20 हजार 426 का हाउस लोन हैं। बेटियों के पास 32 लाख 35 हजार की चल सम्पत्ति है जिसमें 37 लाख 15 हजार जमा और बाकी वीमा में निवेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *