देश के 25 हजार गांवों में आज भी नहीं है मोबाइल सेवा
Mobile service in india: देश के 25 हजार से अधिक गांवों में आज भी मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच सका है। मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित इन गांवों को जोड़ने के लिए अब सरकार विशेष अभियान चलाने जा रही है। ओडिशा और मध्य प्रदेश के सर्वाधिक गांव मोबाइल कनेक्टिविटी से अछूते हैं।
नई दिल्ली
देश के 25 हजार से अधिक गांव आज भी मोबाइल सेवा से नहीं जुड़ सके हैं। ओडिशा और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गांव मोबाइल कनेक्टिविटी से अछूते हैं। लोकसभा में बुधवार को हुए एक सवाल पर सरकार के जवाब से इसका खुलासा हुआ है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 5,400 गांव सुविधा से वंचित हैं। अब सरकार विशेष अभियान चलाकर इन गांवों को सुविधा पहुंचाने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और राजस्थान की दौसा सांसद जसकौर मीणा ने बुधवार को देश में मोबाइल सेवा से वंचित गांवों के बारे में सवाल पूछा था। जिस पर केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवु सिंह चौहान ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की ओर से दिसंबर 2020 तक उपलब्ध कराए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि देश के 5,97,618 बसे हुए गांवों में से 25,067 गांवों में अभी मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि मोबाइल सेवा से वंचित 25,067 गांवों में से लगभग 11,000 गांवों को सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि स्कीमों में शामिल किया गया है। देश के शेष गांवों को सरकार और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की ओर से चरणबद्ध तरीके से कवर करने की तैयारी है। डिजिटल इंडिया के दौर में सरकार की कोशिश सभी गांवों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाने की है।
एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ का हाल
राजस्थान में कुल 43264 गांव हैं, जिसमें से 941 गांव आज भी मोबाइल सेवा से नहीं जुड़ सके हैं।मध्य प्रदेश के 51929 में से 2612 गांवों और छत्तीसगढ़ के कुल 19567 गांवों में 1847 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है।
राजस्थान में कुल 43264 गांव हैं, जिसमें से 941 गांव आज भी मोबाइल सेवा से नहीं जुड़ सके हैं।मध्य प्रदेश के 51929 में से 2612 गांवों और छत्तीसगढ़ के कुल 19567 गांवों में 1847 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है।
राज्य मोबाइल सेवा से वंचित गांव
ओडिशा 6099
मध्य प्रदेश 2612
महाराष्ट्र 2328
अरुणाचल 2223
छत्तीसगढ़ 1847
आंध्र प्रदेश 1787
मेघालय 1674
झारखंड 1144
उत्तर प्रदेश 347
ओडिशा 6099
मध्य प्रदेश 2612
महाराष्ट्र 2328
अरुणाचल 2223
छत्तीसगढ़ 1847
आंध्र प्रदेश 1787
मेघालय 1674
झारखंड 1144
उत्तर प्रदेश 347