लता जी को शाहरुख की श्रद्धांजलि पर विवाद …
BJP नेता ने VIDEO शेयर कर पूछा- क्या इसने थूका? यूजर्स ने जमकर लताड़ा….
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का बीते दिन राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी सेक्रेटरी पूजा ददलानी के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। शाहरुख ने लता जी के पार्थिव शरीर के सामने खड़े होकर दुआ पढ़ी। वहीं, पूजा ने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शाहरुख ने दोनों हाथ उठाकर दुआ पढ़ने के बाद मास्क हटाकर फूंका। इसके बाद शाहरुख ने लता जी की परिक्रमा कर उनके पैर छूए और वहां से चले गए। शाहरुख के इस वीडियो को BJP नेता अरुण यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- क्या इसने थूका है?
अरुण यादव BJP हरियाणा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य प्रभारी हैं। इनके शेयर किए VIDEO को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इस वीडियो के रिप्लाई में कई यूजर्स ने अरुण यादव को जमकर लताड़ा..
पंकज राज पुरोहित नाम के यूजर ने लिखा- मैं भी BJP का समर्थक हूं। कभी आप बुद्धि का इस्तेमाल करो और देश में धर्म के नाम पर गंदगी मत फैलाओ। उन्होंने दुआ के बाद फूंका है, यह थूकना नहीं है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने लिखा- केवल ट्वीट करने और विवाद पैदा करने के लिए ट्वीट न करें। थोड़ा जिम्मेदार बनें।
शोभना यादव ने लिखा- इसको थूकना नहीं, दुआ पढ़ कर फूंकना कहते हैं। दुआ है ये..
कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने लिखा- इतनी लो कैटेगरी की सोच, शायद आपके घर में भी आपके ट्वीट पढ़कर परिवार वालों को तरस आ गया होगा। इतनी गंदी सोच तो पाकिस्तान के जाहिलों की भी नहीं होगी। सनातन धर्म को पहले पढ़ लो फिर ऐसे लिखना बंद कर दोगे।
न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने लिखा- अरुण जी इसे थूकना नहीं फ़ातिहा पढ़ना कहते हैं… दुआएँ पढ़कर फूंकना कहते हैं।