आसानी से सीखिए आम बोलचाल की अंग्रेजी … कोई दरवाजे पर है क्या..चाय पीएंगे या कॉफी..घर आते समय फल लेते आना..जानिए इसे अंग्रेजी में कैसे कहेंगे
एजुकेशन एक्सपर्ट्स सीरीज के अगले चरण में अब लाए हैं इंग्लिश स्पोकन। इंदौर की एजुकेशन एक्सपर्ट सृष्टि जैन (सीनियर ट्रेनर, CH EdgeMakers) ….. ऐप के पाठकों को रोजाना आसान शब्दों अंग्रेजी में बात करना सिखाएंगी। सृष्टि जैन बताती है जब हम इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं तो हमारा कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। ऐसा मानना है कि अगर हम कुछ आसान सेंटेंस की प्रैक्टिस करते है तो डे-टू-डे लाइफ इन सेंटेंस का इस्तेमाल करते है तो हमारा बोलचाल काफी इंप्रेसीव हो जाता है। सीरीज का पहला वीडियो देखने के लिए ऊपर VIDEO बटन पर क्लिक करें।