यूपी-उत्तराखंड चुनाव पर बयान के बाद शिवराज सिंह ने क्यों बंद करवाया कैमरा ?

बीजेपी असहज, कांग्रेस ने खुशी में शेयर किया वायरल वीडियो….
मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गुरुवार को जुबान फिसल गई थी. उन्होंने 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी. गोविंद सिंह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनसे 5 राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर सवाल किया गया.

मध्य प्रदेश  के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आय़ा है. वीडियो (Video) को एमपी कांग्रेस  के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो में सीएम शिवराज सिंह चौहान से एक शख्स यूपी और उत्तराखंड (UP- Uttarakhand Election) में बीजेपी की स्थिति के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब शेयर कर रहे हैं. वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि मुझे तो लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में भी बीजेपी ही है. लेकिन थोड़ा मुकाबला है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध रही है.

वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवाराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में सफाई देते हुए कहा कि यह मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं. बीजेपी को उत्तराखंड में पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें मिलेंगी. मैं पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हूंगा.

मंत्री की फिसली जुबान, कांग्रेस की बनवाई सरकार

वीडियो को शेयर करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा है कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थित की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. बीजेपी तो गई. इससे पहले मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गुरुवार को जुबान फिसल गई थी. उन्होंने 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी. गोविंद सिंह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनसे 5 राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर सवाल किया गया. इस पर गोविंद ने कहा कि राम मंदिर पीएम मोदी के सहयोग से और सीएम योगी के विशेष प्रयास से बना रहा है. तो चाहे उत्तरांचल हो चाहे गोवा हो, चाहे पंजाब हो या उत्तर प्रदेश हो सब जगह कांग्रेस का बहुमत होगा और कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इसके बाद जब उन्होंने अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कांग्रेस की जगह भाजपा कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *