मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लोगो को मेडिकल कॉलेज में एडिमशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलता था. इस गैंग में 4 सदस्य सक्रिय थे जिसमें पुलिस ने फिलहाल एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को मालवीय नगर थाने में शिकायत मिली थी कि सिमरनजीत सिंह गिल नाम के एक शख्श ने विक्रम सिंह नाम के शख्स को फोन कर के प्री-मेडिकल टेस्ट में पास करवा कर राजस्थान के कॉलेज में सीट दिलाने की बात कही थी और मालवीय नगर में आकर मिलने के लिए कहा था.

विक्रम सिंह जब कॉल करने वाले शख्स सिमरन से मिलने लिए गया, तब उसने अपने अन्य 1 साथी को अपने भाई के तौर पर मिलाया था. इन्होंने अपने आपको NTA (एजेंसी जो higher टेक्निकल एजुकेशन के एग्जाम करवाती है) के सदस्य का रिश्तेदार बता कर उन्हें आने झांसे में लिया था और 70 लाख रुपये की मांग की थी. लेकिन जिस दिन एग्जाम का दिन था उससे एक दिन पहले ये फरार ही गया. लेकिन पीड़ित पक्ष इन्हें 70 लाख में से 58 लाख रुपए दे चुका था.

पुलिस के मुताबिक सिमरनजीत गिल का असली नाम अनुभव मारवाह है जो तीन साथियों के साथ फर्जी पहचान बनाकर आलीशान तरीके से रह रहे थे. अपने रहने के तरीकों और अपनी फर्जी एप्रोच दिखाकर लोगो से ठगी किया करते थे. फिलहाल पुलिस को अभी इनके खिलाफ चार मामलों में कामयाबी मिली है लेकिन पुलिस का कहना है कि इनका रैकेट बड़ा हो सकता है और शिकायतकर्ता भी सामने आए. पुलिस ने अभी इस गैंग के 4 सदस्यों में से एक की गिरफ्तारी की है और बाकी अभी फरार है. गिरफ्तार अनुभव मारवाह के पास से 2 लाख रुपए कैश, फर्जी पहचान पत्र, तमाम डेबिट कार्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *