माफिया के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगी राजस्थान पुलिस: अशोक गहलोत
जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान पुलिस आम लोगों को तंग करने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगी. उन्होंने कहा कि जनता को न्याय सुनिश्चित करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. गहलोत ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर यहां पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक के बाद गहलोत ने मीडिया से कहा कि पुलिस से माफिया व गैंग वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘माफिया जितने भी हैं, चाहे वह भू माफिया हो, शराब माफिया हो या बजरी माफिया, संगठित अपराध करने वाले हों … गैंग बनाकर लोगों को लूटने या ब्लैकमेल करने वाले, इनपर विशेष फोकस किया जाए.’
गहलोत ने कहा, ‘‘एसपी पुलिस अधीक्षक से कहा जाएगा कि आपकी प्राथमिकता रहनी चाहिए कि जितने गैंगमास्टर बने हुए हैं, लोगों को परेशान ब्लैकमेल करने के लिए गैंग बना रखी है .. उनके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. मैं मानता हूं कि राजस्थान पुलिस उसमें कामयाब होगी, मुझे पूरा यकीन है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जनता को न्याय कैसे मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है. सुशासन पुलिस प्रशासन में भी हो, ऊपर से लेकर नीचे तक. आम लोग सुरक्षित महसूस करें और पुलिस अच्छा व्यवहार करे.’’
उन्होंने कहा कि फरियादी के मन से पुलिस का भय निकालने के लिए हर थाने में एक स्वागत कक्ष बनाया जाएगा जहां सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात होंगे जो फरियादी की बात सुनेंगे. गहलोत ने समीक्षा के बैठक दौरान राजस्थान पुलिस के प्रत्येक कर्मियों मोबाइल एप के माध्यम से दिए जाने वाले डिजिटल रेडियो, पुलिस मेल व मैसेज फीचर्स की शुरुआत की.
पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने बताया कि सुरक्षित व तेज संचार व्यवस्था के इस फीचर के उपयोग से प्रत्येक पुलिसकर्मी त्वरित गति से आपस में समन्वय स्थापित कर सकेगा.