प्रदेश में बोर्ड एग्जाम की तैयारी …. 3861 एग्जाम सेंटरों पर 17 लाख 82 हजार 858 स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम, इंदौर में स्टूडेंट्स का टेंशन कम करने के लिए भेजे वीडियो

एमपी बोर्ड एग्जाम कुछ ही दिन में शुरू होने वाली है। 12th की एग्जाम 17 फरवरी से और 10th की एग्जाम 18 फरवरी से होगी। एग्जाम के लिए प्रदेशभर में 3861 सेंटर बनाए है। जहां 17 लाख 82 हजार 858 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। सोमवार से एग्जाम सामग्री डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी शुरू हो गया है। कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए इस बार 10% ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए है। प्रदेश के अति संवेदनशील और संवेदनशील एग्जाम सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। इन एग्जाम सेंटरों पर उड़न दस्ते भी निगरानी रखेंगे।

इधर, इंदौर में बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का टेंशन कम करने के लिए उन्हें ऑनलाइन वीडियो पहले ही सेंड किए जा चुके है ताकि एग्जाम का लेकर उनका टेंशन कम हो सके।

17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे शामिल

17 फरवरी से शुरू होने वाली एग्जाम में इस साल 17 लाख 82 हजार 858 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसमें 10th में 10 लाख 66 हजार 791 और 12th में 7 लाख 14 हजार 932 स्टूडेंट्स और 12th व्यवसायिक में 1135 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। प्रदेश में 3861 एग्जाम बनाए है। इसमें 689 प्राइवेट स्कूल एग्जाम सेंटर है। अतिसंवेदनशील एग्जाम सेंटर 357 तो संवेदनशील एग्जाम सेंटर-287 है।

इंदौर में 146 एग्जाम सेंटर पर बोर्ड एग्जाम

– इंदौर जिले में 79 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होंगे

– 10th में 36 हजार 800 रेगुलर और 7 हजार प्राइवेट स्टूडेंट्स यानी 43 हजार ज्यादा स्टूडेंट्स

– 12th में 29 हजार 350 रेगुलर और 6 हजार 600 प्राइवेट स्टूडेंट्स यानी करीब 36 हजार स्टूडेंट्स

– 64 सरकारी और 82 प्राइवेट स्कूल को एग्जाम सेंटर बनाया

कोविड को लेकर बजे रिपोर्टिंग टाइमसभी सेंटर पर अलग व्यवस्था

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र जैन ने कहा कोरोना संक्रमण को लेकर डिपार्टमेंट से गाइडलाइन मिल चुकी है। स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिहाज से कई व्यवस्था की जा रही है इसमें

– सुबह 8 बजे रखा रिपोर्टिंग टाइम

– एग्जाम 10 बजे से 1 बजे तक चलेगी

– प्रत्येक स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रिनिंग होगी तभी एंट्री मिलेगी

– एग्जाम सेंटरों को सैनिटाइज किया जाएगा

– स्टूडेंट्स को छोटी सैनिटाइजर की बोतल और पानी की बोतल लानी होगी

– कोविड का लक्षण मिलने पर अलग रूम में एग्जाम ली जाएगी

– सभी सेंटरों पर अलग से रूम ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए है

– उड़न दस्ते की टीम कभी भी किसी भी सेंटर पर पहुंचकर जांच कर सकती है। इसमें महिला अधिकारी भी रहेंगी

एग्जाम टेंशन कम करने के लिए स्टूडेंट्स को भेजे वीडियो

उन्होंने बताया कि एग्जाम का टेंशन दूर करने के लिए स्टूडेंट्स को तनाव मुक्त संबंधी वीडियो भी ऑनलाइन भेजे जा चुके है। एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए काफी सुरक्षित और अच्छा माहौल बनाए रखने के निर्देश भी सभी को दिए गए है। ताकि स्टूडेंट्स पर किसी प्रकार का तनाव न रहे और वे बिना किसी परेशानी से एग्जाम दे सके। साथ ही एग्जाम सेंटर पर रहने वाले पर्यवेक्षकों को इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *