Noida News … कलेक्ट्रेट में धूल फांक रही कोविड अस्पताल से गायब सामान की जांच रिपोर्ट
नोएडा कोविड अस्पताल को दान में मिले सामान में गड़बड़ी के बाद एक बार फिर से सेक्टर-125 स्थित कोविड अस्पताल में गायब सामान को लेकर जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जांच के बाद भी रिपोर्ट पिछले कई माह से कलेक्ट्रेट परिसर में धूल फांक रही है।
इससे गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ अबतक विभागीय कार्रवाई नहीं हो पाई है। कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए जून-2020 में टाटा कंपनी के सहयोग से सेक्टर-125 में 250 बेड वाला एल-1 कोविड अस्पताल तैयार किया गया था, जिसे पहली लहर के कमजोर पड़ने के बाद दिसंबर-2020 में बंद कर दिया गया था।
नोएडा कोविड अस्पताल को कोरोना काल में दान में मिले करोड़ों रुपये के मेडिकल उपकरण को पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. रेनू अग्रवाल के आवास में रखे होने के मामले में जांच टीम सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ संबंधित अधिकारियों को तलब कर सकती है।
सेक्टर-125 कोविड अस्पताल से सामान गायब होने की जांच रिपोर्ट मुझे अबतक प्रशासन से प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। -डा. सुनील कुमार शर्मा, सीएमओ, गौतमबुद्ध नगर