रिटायरमेंट के एक साल पहले किया सुसाइड, जानें GST में डिप्टी कमिश्नर रहे संजय सिंह की पूरी कहानी
GST Deputy Commissioner Sanjay Singh Profile
रिटायरमेंट के एक साल पहले किया सुसाइड, जानें GST में डिप्टी कमिश्नर रहे संजय सिंह की पूरी कहानी
GST Deputy Commissioner Sanjay Singh Story: गाजियाबाद में तैनात जीएसटी डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह सुसाइड मामले में उनकी पत्नी ने कहा कि उन पर काम का बहुत दबाव था और वह डिप्रेशन में थे. आइए जानते हैं मृतक संजय सिंह की पूरी कहानी.
जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर रहे संजय सिंह ने 10 मार्च को नोएडा सेक्टर 75 स्थित अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि संजय सिंह (59) गाजियाबाद में तैनात थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिससे वे तनाव में थे. हालांकि, उनकी पत्नी ने दावा किया कि उन पर काम का अत्यधिक दबाव था. परिवार के सदस्यों ने यह भी कहा कि उन्हें हाल ही में कुछ अतिरिक्त प्रभार दिया गया था और वह इससे खुश नहीं थे. मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. आइए जानते हैं मृतक जीएसटी डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह की पूरी कहानी.
पुलिस के अनुसार वह सुबह करीब 10.30 बजे अपने घर से ऑफिस के लिए निकले थे.सुबह करीब 10.45 बजे वह संदिग्ध परिस्थितियों में उसी इमारत की 15वीं मंजिल से गिरे पाए गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ निवासियों ने शव को देखा और वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उनके परिवार के सदस्यों को सूचित किया. उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
GST Deputy Commissioner Sanjay Singh Profile: परिवार में कौन-कौन?मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटें हैं. बड़ा बेटा गुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा नोएडा स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है. वह अप्रैल 2026 में रिटायर होने वाले थे. रिटायरमेंट से करीब साल भर पहले ही संजय सिंह ने आत्महत्या कर ली. वहीं उनकी पत्नी का कहना है कि उन पर काम का बहुत बोझ था, जिस कारण उन्होंने आत्महत्या की. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
GST Deputy Commissioner Sanjay Singh Bio: कहां के रहने वाले थे संजय सिंह?वह मूल रूप से यूपी के मऊ के रहने वाले थे और नोएडा सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसाइटी में फ्लैट नंबर 2004 रहते थे. संजय सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक किया था और उनका चयन आईआरएस के लिए किया गया था. वह पिछले 4 सालों से गाजियाबाद में तैनात थे.
GST Deputy Commissioner Sanjay Singh: कैंसर या डिप्रेशन मौत का कारण क्या?मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पत्नी अपर्णा ने कहां कि वह कैंसर के अंतिम दौर से नहीं गुजर रहे थे. वहीं उनके चचेरे भाई धनंजय सिंह ने कहा कि उन्हें 10-11 साल पहले प्रोस्टेट कैंसर हुआ था, जो इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो गया थी. अपर्णा ने कहा कि मेरे पति की मौता काम के दवाब में हुआ. उन पर काम का दबाव बहुत था और वह डिप्रेशन में थे. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.