मिर्ची बाबा बोले- सिंधिया का राजतिलक हो ….मुरैना में कहा- BJP ज्योतिरादित्य को विभीषण कहती है, तो उनका राजतिलक भी होना चाहिए

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया को भाजपा विभीषण कहती है। तो उनका राजतिलक भी करना चाहिए। जिस तरह विभीषण का राजतिलक किया गया था, उनका राजतिलक क्यों नहीं किया जा रहा। शिवराज सिंह चौहान विभीषण का राजतिलक नहीं होने दे रहे। वह राम को धोखा दे रहे हैं। इससे पहले जैन मुनि विहर्ष सागर महाराज ने सिंधिया को ग्वालियर में भविष्य में प्रदेश का मुख्यमंत्री बताया था।

गौरतलब है कि दो दिन पहले मिर्ची बाबा पर मुरैना में हमला किया गया था। इस हमले में मिर्ची बाबा को चोटें आई थीं। हमले में बाबा के कुछ शिष्यों को भी चोटें आई थी। एक शिष्य की तो आंख फूटने से बच गई थी। मिर्ची बाबा बुधवार को एसपी से शिकायत करने पहुंचे थे। यहां पुलिस ने उनके लूटे हुए मोबाइल भी वापस किए।

मिर्ची बाबा बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचे।
मिर्ची बाबा बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचे।

मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने आए थे मिर्ची बाबा
मिर्ची बाबा दो दिन पहले मुरैना के देवरी गौशाला के सामने नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने की भी चेतावनी दी थी। उनकी पिटाई होने के बाद जब वे गौशाला पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उनको उठाया। गाड़ी में रखकर ले गए थे। बाद में बाबा नूराबाद पुलिस थाने पहुंचे थे जहां उन्होंने अज्ञात पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

ग्वालियर में जैन मुनि की भविष्यवाणी- सिंधिया बन सकते हैं सीएम

ग्वालियर में जैन संत मुनि विहर्ष सागर महाराज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के जल्द ही MP का मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है। यह वाकया मंगलवार को तब हुआ, जब सिंधिया ग्वालियर में चल रहे पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में जैन संतों से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुनिश्री विहर्ष सागर और विहर्ष सागर से आशीर्वाद लिया। इसी दौरान मुनि विहर्ष सागर ने कहा कि यहां चर्चा होती है कि हो सकता है कुछ दिन बाद सिंधिया जी को आप मुख्यमंत्री के रूप में देखें। उनके यह बोलते ही वहां सिंधिया समर्थकों ने जयकारे लगाने शुरू कर दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *