रूह कंपा देने वाली करतूत …. शिवपुरी में जन्म के चंद घंटों के अंदर ही मासूम को जिंदा गाड़ दिया

गहराई कम होने से बची जान……

​​​​​पोहरी तहसील के सरजापुर गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दिन के नवजात को जमीन में जिंदा गाड़ दिया गया। इसके साथ ही उसके ऊपर एक पत्थर और कटीली झाड़ियां रख दीं। यह तो नवजात की किस्मत थी कि वहां मवेशी चरा रहे किसान ने उसके रोने की आवाज सुनी। सामने का दृश्य देखकर किसान हतप्रभ रह गया उसने तुरंत डायल 100 पर कॉल कर दिया। मां ने मासूम को छोड़ दिया, लेकिन धरती ने उसे बचा लिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को अस्पताल पहुंचाया। नवजात के सिर, घुटने व पंजे पर जख्म होने से एसएनसीयू शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। नवजात को किसने इस हाल में पहुंचाया, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। नवजात बच्चे का वजन 2.155 किलो है। डॉक्टर बच्चे की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगा रहे हैं कि बच्चे का जन्म बुधवार की सुबह हुआ होगा।

सांसें चलती रहीं क्योंकि खेत की मेढ़ पर गहराई कम थी

जंगल से लगे खेत की मेढ़ किनारे जहां नवजात को दबाया गया था। उस जगह कम गहराई का गड्‌ढा होने के कारण नवजात की सांस चलती रही और वह जिंदा बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *