आगरा में दवा मार्केट में दूसरे दिन पड़ा छापा, खलबली …. कोसी की जेएम कंपनी को माल बेचने वाले फार्मा संचालकों से पूछताछ, नोटिस दिए
आगरा में फुव्वारा स्थित दवा मार्केट में शनिवार को नारकोटिक्स की टीम ने लगातार दूसरे दिन छापा मारा। करीब दो दर्जन से अधिक फार्मा संचालकों के यहां पूछताछ कर उन्हें नोटिस दिए गए। टीम की चेकिंग के चलते कई दकानें बंद रहीं। हालांकि, कुछ दुकानदारों ने टीम की जांच में सहयोग किया।
फुव्वारा दवा मार्केट में नारकोटिक्स टीम के छापे से खलबली मच गई। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। वहीं, कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली रखीं और टीम की जांच में सहयोग किया। एक दवा कोबारी तो टीम को अपनी दुकान पर ले गया और उसने इस तरह की कार्रवाई करते रहने के लिए टीम से अनुरोध किया।
बताया गया है कि टीम यहां उन दुकानों पर जांच करने आई थी, जिन्होंने बीते वर्ष मथुरा स्थित कोसीकलां कस्बा के जीएम कंपनी को माल बेचा है। जीएम कंपनी पर नारकोटिक्स की टीम ने एमसीबी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कंपनी के पास आगरा से कुछ ड्रग्स की खरीदारी के बिल मिले थे और उसी आधार पर टीम यहां चेकिंग करने आई। करीब आठ लोगों को टीम ने बिलों की जांच करने के बाद नोटिस दिए। ऐसे करीब 15 फार्मा संचालक और हैं, जिन्हें टीम ने नोटिस देने की बात कही है।
उम्मीद नहीं थी आज फिर आएगी टीम
टीम ने शुक्रवार को भी दवा मार्केट में छापा मारा था। चार फार्मा संचालकों के यहां पूछताछ की थी और कोई कार्रवाई किए बगैर टीम लौट गई थी। बताया गया है कि टीम के सदस्य रात को आगरा में ही रुके थे और दवा मार्केट खुलते ही फिर छापा मार दिया। टीम में ड्रग इस्पेक्टर समेत एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।