IB की केंद्र को रिपोर्ट- यूपी में कल हिंसा संभव …
17 जिलों में मतगणना के दौरान आगजनी, तोड़फोड़, उपद्रव की आशंका; समर्थकों को उकसा सकते हैं प्रत्याशी….
IB ने केन्द्र सरकार को अपनी एक रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में IB ने दावा किया है कि यूपी में काउंटिंग के बाद 15 से 17 जिलों में हिंसा हो सकती है। IB का कहना है कि पिछड़ने वाले उम्मीदवारों के समर्थक अफवाह फैलाकर कार्यकर्ताओं को मार-पीट, तोड़-फोड़, आगजनी, हिंसा करने के लिए उकसा सकते हैं।
केन्द्र सरकार हुई अलर्ट
इस रिपोर्ट को लेकर केन्द्र सरकार ने चुनाव आयोग और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, DGP और अपर मुख्य सचिव (गृह) से बात की है। चुनाव आयोग ने मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी किए जाने, अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने, मतगणना केन्द्रों पर लोगों की भीड़ इकट्टठा नहीं होने देने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट में इन जिलों का जिक्र
इस रिपोर्ट में जिन जिलों के नाम हैं उनमें मुरादाबाद, संभल, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, लखीमपुर-खीरी, अयोध्या आजमगढ़, जौनपुर, कानपुर जैसे जिले शामिल हैं। इसलिए चुनाव आयोग ने इन सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन को मुस्तैद रहने के लिए कहा है। सूत्रों ने बताया कि इस बात की आशंका इसलिए भी ज्यादा है। क्योंकि, मंगलवार रात से प्रदेशभर में EVM में गड़बड़ी किए जाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
मतगणना के लिए यूपी है तैयार
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा जो निर्देश हैं, उसके अनुसार मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। 70 हजार सिविल पुलिस, 245 कंपनी अर्द्धसैनिक बल, 69 कंपनी PSE की तैनात है। सभी महत्वपूर्ण जगहों पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी। सभी जनपदों में धारा 144 लागू है।

गोरखपुर में 14 टेबल काउंटिंग के लिए लग रहे
गोरखपुर के डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि कल 10 मार्च को राज्य में विधानसभा चुनाव की मतगणना का दिन है। इस दौरान गोरखपुर में मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है। पूरी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। CCTV के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। हर विधानसभा में 14 EVM की काउंटिंग के लिए टेबल लग रहे हैं। पोस्टल बैलेट के लिए 2-4 टेबल लग रही है। जो पोस्टल बैलेट इलेक्ट्रॉनिक तौर पर प्राप्त होते हैं उनके लिए भी टेबल लगा रहे हैं।

EVM को लेकर हुआ हंगामा
वाराणसी में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM मिलने पर अखिलेश यादव ने भी लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस भी की थी। बरेली में भी EVM में हेरफेर के आरोपों के बीच खूब हंगामा हुआ। गुरुवार को यह सिलसिला प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में पहुंच गया। वहां EVM में छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर हंगामा हुआ।