बीजेपी-सपा-बसपा और कांग्रेस के चाणक्य …..
राजनीतिक पार्टियों के मंचों पर नारा लगाते चेहरों को देख लिया अब पर्दे के पीछे से रणनीति बनाने वालों को जान लीजिए…..
यूपी में वोटिंग पूरी हो गई। नेताओं के बयान, पार्टियों की कैंपेनिंग, उनकी रणनीति से जनता कितनी प्रभावित हुई यह नतीजे आने पर समझ आएगा। लेकिन जो अभी समझना है वह ये कि पार्टियों के लिए पर्दे के पीछे से बैटिंग कौन कर रहा था? कौन योगी आदित्यनाथ या फिर अखिलेश यादव को बता रहा था कि फर्क साफ है कैंपेन को तवज्जो देना है। कौन प्रियंका गांधी को बता रहा था कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कैंपेन से फायदा होगा और कौन था जिसने मायावती के लिए रणनीति तैयार की। आइए हर पार्टी के उन चेहरों के बारे में जानते हैं…
सबसे पहले बात भाजपा के चेहरों की
सुनील बंसल: सुनील बंसल बीजेपी की रैलियों में नजर नहीं आते। प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी उचित दूरी बनाकर रखते हैं लेकिन यूपी बीजेपी कार्यालय में हमेशा दिख जाएंगे। साल 2013 में उस वक्त के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ सह-प्रभारी बनकर यूपी आए थे। अब संगठन महामंत्री हैं। प्रत्याशियों के चयन से लेकर बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत बनाने का काम करते हैं। चुनाव से पहले ‘100 दिन-100 काम’ योजना उन्हीं के दिमाग की उपज बताई जाती है।

लक्ष्मीकांत वाजपेयी: लक्ष्मीकांत रैलियों में नहीं जाते लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ अक्सर बैठे नजर आते हैं। इसबार उन्हें पार्टी नेताओं की नाराजगी दूर करने और दूसरी पार्टियों के नेताओं को अपने पाले में करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस काम को उन्होंने बखूबी निभाया। मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव और उनके समधी हरिओम यादव को पार्टी में शामिल करवाने में वही निर्णायक थे।
धर्मेंद्र प्रधान: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र दोहरी जिम्मेदारी निभाते हैं। नेताओं के लिए रैलियां भी करते हैं और संगठन की मजबूती के लिए रणनीति भी तैयार करते हैं। चुनाव से एक साल पहले उन्हें यूपी का प्रभारी बनाकर भेजा गया। पटेल बिरादरी का होने के चलते पार्टी में इस वर्ग के नेताओं से बढ़िया तालमेल बैठाया। बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्या जाएगा और क्या नहीं जाएगा इसे तय करने में भी उनकी भूमिका अहम बताई जाती है।
अंकित सिंह चंदेल: अंकित यूपी बीजेपी का सोशल मीडिया मैनेज करते हैं। छात्र राजनीति से निकलकर आए अंकित ने युवाओं को पार्टी से जोड़े रखने की कोशिश की। ‘फर्क साफ है’ नाम से जो कैंपेन चला वह अंकित ने ही शुरू किया। इसके अलावा पार्टी के हर नेता-मंत्री को फेसबुक लाइव आकर जनता से बात करने का निर्णय भी अंकित का ही था।
अब बात सपा के रणनीतिकारों की
रामगोपाल यादव: मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई प्रोफेसर रामगोपाल सपा के थिंक टैंक हैं। पार्टी के घोषणा पत्र से लेकर प्रत्याशियों के चयन में उनकी भूमिका रही है। 75 साल के होने के कारण वह रैलियों में कम नजर आते। रामगोपाल ने ही कार्यकर्ताओं से ईवीएम के सील होने से लेकर उसके स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने और उसकी सुरक्षा में लगे रहने को कहा था।

सुनील साजन: सुनील 2017 के चुनाव में भी रणनीतिकार की भूमिका में थे अब भी हैं। पार्टी विरोधी नेताओं को बाहर करने और दूसरी पार्टी के नेता को जोड़ने के काम में वह आगे रहते हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट का काम वह बखूबी निभाते हैं। पार्टी के अंदर नाराज नेताओं को मनाने का जिम्मा अक्सर सुनील साजन को ही दिया जाता है।
मनीष जगन अग्रवाल: मनीष सपा के डिजिटल मीडिया हेड हैं। अखिलेश यादव के अकाउंट भी हैंडल करते हैं। “आ रहे हैं अखिलेश, 22 में बाइसकिल” जैसे नारे उनकी टीम की तरफ से आए हैं। डिजिटल प्रचार के लिए सपा ने इसबार 100 से अधिक स्पेशल वीडियो बनवाए। बीजेपी के ‘फर्क साफ है’ कैंपेन को इसी हैशटैग के साथ महीनों तक जवाब दिया। ये निर्णय मनीष ही ले रहे थे।
अब बात बसपा की
आकाश आनंद: आकाश मायावती के भतीजे हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में वह मंच पर नजर आते थे लेकिन 2022 में वह मंच पर आने के बजाय मंच के पीछे से रणनीति तैयार करने में लगे रहे। पार्टी में प्रत्याशियों के चयन से ग्राउंड पर नाराज नेताओं को मनाने का काम आकाश ही करते रहे हैं।

कपिल मिश्रा: कपिल बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे हैं। पेश से वकील कपिल मिश्रा पिछले दिनों बसपा के सभी ब्राह्मण सम्मेलनों में नजर आए थे। पार्टी के यूथ कार्यक्रमों में वह लगातार पहुंचते रहे हैं। मंच पर या फिर मीडिया के सामने कपिल अपनी बात नहीं रखते।
मेवालाल गौतम: मेवालाल गौतम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। जिला अध्यक्षों और को-आर्डिनेटर्स की बैठक लेते हैं। संगठन की मजबूती के लिए लगातार यात्राएं भी करते हैं। पार्टी में उनका प्रभाव इतना है कि बिना उनके सिग्नेचर के पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं जारी होती।
कांग्रेस के लिए रणनीति बनाने वाले लोग
कांग्रेस के लिए पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे दोनो कमान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संभाली है। भूपेश बघेल को पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए प्रभारी बनाया। वह दोहरी जिम्मेदारी को निभाते रहे। रणनीति बनाई, प्रत्याशियों के लिए घर-घर प्रचार किया। सीएम होने के नाते छत्तीसगढ़ को भी संभाले रखा। इसके अलावा दो और नाम हैं।

सचिन नायक: सचिन यूपी के नहीं हैं। वह महाराष्ट्र के हैं। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं। प्रियंका गांधी ने उन्हें कार्यकर्ताओं को जोड़ने और उन्हें ट्रेनिंग देने का काम सौंपा था। उन्होंने 388 क्षेत्रों में 86 हजार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर उनके जरिए पार्टी के कैंपेन को आगे बढ़ाया।
धीरज गुर्जर: पश्चिमी यूपी के जिलों में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने का काम धीरज गुर्जर देख रहे हैं। पार्टी नेताओं की नाराजगी के लिए बैठक कर रहे थे। पार्टी के अंदर रणनीति के अलावा स्टार प्रचारक भी हैं। सहारनपुर में गुर्जर पर पैसा लेकर टिकट दिलवाने का भी आरोप लगा था। उन्होंने इसे खारिज कर दिया था।