सचिन पायलट बनेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष! पांच राज्यों में पार्टी की हार के बाद जी-23 नेताओं की बड़ी मांग

सचिन पायलट (Sachin Pailot) राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके हैं. उन्होंने राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है. माना जा रहा है कि उनकी इस योग्यता को देखते हुए उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान दी जा सकती है.

उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सफलता हाथ नहीं लग सकी. चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर शुक्रवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई. खबर के मुताबिक जी-23 सदस्यों ने राजस्थान  कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को अध्यक्ष पद की कमान देने की मांग की है. दरअसल फिलहाल अध्यक्ष की कमान सोनिया गांधी संभाल रही हैं. लेकिन वह अंतरिम अध्यक्ष है. कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से अब तक पार्टी को कोई स्थाई राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं मिल सका है.

यही वजह है कि इस मुद्दे पर एक बार फिर से बैठक की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व राज्यसभा सांसद के घर हुई बैठक में जी-23 सदस्यों ने स्थायी राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress National President) बनाए जाने की मांग उठाई. कहा जा रहा है कि पांच राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना बहुत जरूरी हो गया है. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव से पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल सका. अब राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट को अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है.

सचिन पायलट अध्यक्ष पद के दावेदार!

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस को युवा नेतृत्व की जरूरत है. अगर यह कमान राहुल गांधी को नहीं मिली तो सचिन पायलट अगले दावेदार हो सकते हैं. दरअसल सचिन पायलट की गिनती जमीनी स्तर पर काम करने वाले युवा नेताओं में होती है. माना जाता है कि उनमें जिम्मेदारियां निभाने और लोगों को साथ लेकर चलने की योग्यता है. सचिन पायलट राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके हैं. उन्होंने राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है. उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस से जुड़े हैं.

‘कांग्रेस को मिले स्थायी राष्ट्रीय अध्यक्ष’

माना जा रहा है कि उनकी इस योग्यता को देखते हुए उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान दी जा सकती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सोनिया गांधी को 2024 तक के लिए अंतरिम अध्यक्ष चुना गया था. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है, जिसके बाद एक बार फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठने लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *