पंजाब विधानसभा में इस बार नहीं दिखेंगे दिग्गज … बड़े बादल, कैप्टन, सुखबीर, सिद्धू, चन्नी समेत तमाम बड़े चेहरे हारे; बदली हुई नजर आएगी असेंबली की सूरत
पंजाब विधानसभा चुनावों के परिणाम सूबे की रिवायती राजनीतिक पार्टियों के लिए सुनामी साबित हुए हैं। AAP की इस सुनामी में पांच बार के मुख्यमंत्री और उम्रदराज नेता प्रकाश सिंह बादल और दो बार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत सुखबीर बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी, परमिंदर सिंह ढींडसा जैसे कई दिग्गज धाराशाही हो गए। इन दिग्गजों की हार का असर इस बार विधानसभा में साफ दिखेगा। इन दिग्गजों के बगैर असेंबली की सूरत कुछ बदली हुई नजर आएगी।
इस बार तीन पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी और दो पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, ओपी सोनी विधानसभा में नजर नहीं आएंगे। कई ऐसे नेता हैं जो पहली बार पंजाब विधानसभा में दिखेंगे। सूबे की राजनीति में 8 साल पहले एंट्री मारने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार 92 सीटों पर जीत के साथ भारी बहुमत मिला है।
आप की सुनामी में चुनाव हारने वाले दिग्गजों पर एक नजर…