Gwalior … 80 करोड़ के टेंडर, फिर भी शहर की प्रमुख सड़कों के निर्माण पर संशय
शहर की खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए नगर निगम ने 80 करोड़ के टेंडर तो जारी कर दिए हैं, लेकिन इस राशि से प्रमुख सड़कों को निर्माण होगा या नहीं, इसे लेकर संशय है। निगम ने लगभग 36 किलोमीटर लंबी शहर की प्रमुख सड़कों के लिए 37 करोड़ रुपए की मांग शासन से भी की है। शासन से अभी तक इस मामले में न तो कोई जवाब आया है और न ही राशि जारी की गई है। निगम ने हाल में हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की राशि डामर और इतनी ही राशि सीमेंंट-कांक्रीट रोड के लिए प्रस्तावित की है। टेंडर में सड़कों का उल्लेख नहीं किया गया है।
निगम द्वारा शासन से लगभग 36 किलोमीटर लंबी 22 सड़कों के लिए 37 करोड़ रुपए मांगे गए हैं। सूची में पड़ाव से फूलबाग रोड, सिंधिया कन्या विद्यालय से बैजाताल होते हुए महलगेट तक की रोड, गुरुद्वारा पुल से नदीगेट रोड, नाका चंद्रवदनी चौराहे से हरिशंकरपुरम तक की रोड, बारादरी से सात नंबर चौराहा, तारागंज से हारकोटा सीर, आमखो बस स्टैंड से महावीर भवन कंपू, टकसाल स्कूल से जवाहर कॉलोनी होते हुए किरार कॉलोनी तक, रामद्वारा गेट से ढोलीबुआ पुल तक तथा हनुमान चौराहे से कटीघाटी रोड आदि शामिल हैं।
निगमायुक्त किशोर कन्याल ने कहा, शहर की सड़कों के निर्माण के लिए शासन से राशि मांगी गई है। निगम ने अपने स्तर पर 80 करोड़ रुपए के टेंडर भी किए हैं। इनसे जरूरत के अनुसार सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।