पंजाब सरकार का एंटी करप्शन नंबर जारी … CM मान बोले- कोई रिश्वत मांगे तो ऑडियो या वीडियो 95012-00200 नंबर पर भेजें; मंत्री को भी नहीं बख्शेंगे

पंजाब के CM भगवंत मान भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए एंटी करप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 जारी कर दिया है। यह वॉट्सऐप नंबर है। जिसके जरिए लोग रिश्वत मांगने या लेने की ऑडियो या वीडियो भेज सकते हैं। सीएम मान ने कहा कि सभी लोग इस नंबर को अपने पास नोट कर लें। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि इस नंबर पर सिर्फ भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत ही करें।

उन्होंने कहा कि अगर कोई रिश्वत लेता है या काम के बदले कमीशन मांगता है तो उसकी ऑडियो या वीडियो इस पर मुझे भेज दें। इस पर आने वाली शिकायत की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्पेशल टीम बनाई
CM की एंटी करप्शन एक्शन लाइन के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। जो इस पर आने वाली शिकायतों पर नजर रखेगी। इन शिकायतों को तुरंत आगे कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

ऐसे होगी कार्रवाई
वॉट्सऐप पर शिकायत मिलने के बाद पहले ऑडियो और वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी। अगर वह सही पाई जाती हैं और अफसर कसूरवार हो तो उसके खिलाफ सीएम ऑफिस से ही कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे।

हर रोज CM को जाएगी रिपोर्ट
इस एंटी करप्शन नंबर की डेली रिपोर्ट CM भगवंत मान को भेजी जाएगी। उस पर कितनी शिकायतें आई और कितनों पर कार्रवाई हुई, इसके बारे में बताया जाएगा।

खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को सेल्यूट करते CM भगवंत मान।
खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को सेल्यूट करते CM भगवंत मान।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले सीएम मान ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की बरसी पर हुसैनीवाला स्मारक और खटकड़ कलां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को बख्शा नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि घर-घर तक शहीदों की सोच पहुंचाने के लिए हमारा यह छोटा सा कदम है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी ऐलान होंगे।

हुसैनीवाला स्मारक पर श्रद्धांजलि के बाद समर्थक के साथ सेल्फी लेते सीएम भगवंत मान।
हुसैनीवाला स्मारक पर श्रद्धांजलि के बाद समर्थक के साथ सेल्फी लेते सीएम भगवंत मान।

दिल्ली के 49 दिन का दिया उदाहरण
CM मान ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार में ऐसा ही नंबर जारी किया गया था। जिसके बाद भ्रष्टाचार ऐसे खत्म हुआ कि तब से दिल्ली में केजरीवाल ही सत्ता में आ रहे हैं। पंजाब में भी भ्रष्टाचारियों पर इसी तरह नकेल कसी जाएगी।

पंजाब में पहली बार AAP सरकार, चुनाव में 92 सीटें जीती

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने पहली बार सरकार बनाई है। अब तक पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल का ही शासन रहा। दिल्ली के बाद पंजाब पहला पूर्ण राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी को सत्ता मिली है। पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। आप ने 117 में से 92 सीटें जीत ली। सत्ता में रही कांग्रेस 77 में से सिर्फ 18 पर सिमट गई। वहीं अकाली दल को सिर्फ 3 सीटें मिली। लोगों ने पंजाब के बदलाव के साथ भगवंत मान को CM बनाने के लिए जमकर वोटिंग की। मान को आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सीएम चेहरा बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *