योगी के छह मंत्रियों की कहानी … डिप्टी सीएम अखबार बेचते थे, कपड़े प्रेस करने वाले की बेटी से लेकर मजदूर और पंचर बनाने वाले तक बने मंत्री
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके अलावा 50 मंत्री बनाए गए हैं। कुल 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री हैं।
विस्तार
आज आप जिन्हें यूपी के मंत्री के तौर पर देख रहे हैं, उनमें से कई ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ संघर्ष किया है। इन नेताओं को संघर्ष के दौर में कई तकलीफों का सामना करना पड़ा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बचपन में अखबार बेचते थे। वहीं, तीसरी बार मंत्री बनीं गुलाब देवी के पिता कपड़े प्रेस करते थे।
योगी कैबिनेट में शामिल एक मंत्री तो पंचर बनाते थे। वहीं, एक मंत्री के पिता आज भी परचून की दुकान चलाते हैं, जबकि भाई चाट-फुल्की बेचते हैं। एक मंत्री सड़क किनारे पटाखा, रंग-गुलाल की दुकान लगाते थे। आइए योगी के उन मंत्रियों की कहानी जानते हैं…