मैनपुरी में स्लीपर बस पलटी, मां-बेटी की मौत

शनिवार को देर रात इटावा के बिधूना से किशनी होकर दिल्ली जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। किशनी कटरा समान मार्ग पर मोड़ के निकट हादसा हुआ। बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में मां-बेटी के मरने की जानकारी मिली है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कस्बा बिधूना से परिहार कोच की प्राइवेट बस संख्या यूपी 79 टी 5595 100 से अधिक यात्रियों को लेकर रात 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस 10:30 बजे के करीब किशनी पहुंची। इसके बाद बस यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली। रात 10:45 बजे के करीब कटरा समान से थोड़ा पीछे मोड़ पर अचानक बस  अनियंत्रित हो गई और पलट कर बिजली के पोल से जा टकराई। बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।

जेसीबी से बस उठाने का प्रयास
घायल यात्रियों को लोगों ने बस के अंदर से निकाला। हादसे में जलिसा पुत्री शहंशाह ग्राम बसैत और उसकी दो साल की पुत्री की मौत हो गई। बस में फंसे यात्री पुकार लगा रहे थे। बस के नीचे भी कई यात्रियों के दबे होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने दो जेसीबी बुलाकर बस को उठाने प्रयास कराया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस दौरान सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए।घटनास्थल पर काफी अंधेरा था। इससे बचाव कार्य में काफी दिक्कत आई। लोगों ने मोबाइल और वाहनों की लाइट जलाकर बचाव कार्य किया।

घायलों के नाम
वीरपाल पुत्र वदन सिंह निवासी ग्राम तकिया ऐरवा कटरा,तमन्ना पुत्री धीरेन्द्र नगरा क्षावर इटावा,मधू पत्नी राम किशोर पांडेय निवासी किशनी,जितेन्द्र पुत्र विनोद निवासी वन्धरा-विधूना,छोटे लाल पुत्र महेश सराय महाजन,अंकुर पुत्र शिव राम,रानी देवी पत्नी शिव कुमार,पूजा पुत्री प्रेम नारायण उम्र 4वर्ष,कार्तिक पुत्र शिव कुमार उम्र 6 महीने,मनीष पुत्र बालक राम निवासी पाल नगर कछपुरा महोली किशनी,सृष्टि पुत्री मनीष उम्र 5वर्ष,रेखा पत्नी प्रेम नारायण महोली ऊसराहार,आदेश पुत्र श्री महाराज सिंह निवासी कीरतपुर ऊसराहार इटावा हैं।

घटनास्थल पर अंधेरे से अड़चन
घटना काफी दर्दनाक थी। तेज आवाज सुन आसपास के लोग वहां दौड़ पड़े, लेकिन घटनास्थल पर काफी अंधेरा था। इससे बचाव कार्य में काफी दिक्कत आई। लोगों ने मोबाइल और वाहनों की लाइट जलाकर बचाव कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *