अंग्रेजी पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, STF कर सकती है जांच
इंटरमीडिएट यानी 12वीं की अंग्रेजी का पेपर लीक होने की आशंका के बीच 24 जिलों के सभी सेंटर्स पर पेपर ना कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए.
उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं. इसी क्रम में बुधवार को इंटरमीडिएट यानी 12वीं की अंग्रेजी का पेपर लीक होने की आशंका के बीच 24 जिलों के सभी सेंटर्स पर पेपर ना कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए. अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं शिक्षा विभाग की एसीएस आराधना शुक्ला ने कहा कि 24 जिलों में पेपर लीक नहीं हुआ है. पेपर सिर्फ 1 जिले में लीक हुआ लेकिन परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 24 जिलों के सभी केंद्रों पर परीक्षाएं रद्द की गई हैं. आराधना शुक्ला ने कहा कि इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं है.
STF जांच पर हो रहा विचतार
वहीं मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक की जांच स्पेशल टास्क फोर्स कर सकती है. यूपी सरकार के निर्देश पर इंटरमीडिएट के अंग्रेजी के पेपर लीक मामले की जांच का जिम्मा उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ले सकती है. एसीएस अनुराधा शुक्ला ने कहा कि अभी इस पर विचार चल रहा है.
वहीं मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि जैसे ही सुबह हमें जानकारी मिली कि बलिया में पेपर आउट हो गया है. तुरंत ही सीएम योगी के साथ हमारी बैठक हुई. केवल बलिया में पेपर लीक की आशंका है. जिस सीरीज का पेपर लीक होने की आशंका है वह 24 जिलों में गए हैं ऐसे में उन जिलों में भी पेपर रद्द किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इतनी सख्ती के बाद भी अगर कहीं चूक हुई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें बुधवार दोपहर बोर्ड ने बताया कि आगरा,मैनपुरी,मथुरा,अलीगढ़ ,गाजियाबाद,बागपत,बदाऊं,शाहजहांपुर ,उन्नाव , सीतापुर, ललितपुर , महोबा, जालौन, चित्रकूट , अंबेडकरनगर , प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर 19.आजमगढ़ ,बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में अंग्रेजी की पेपर रद्द हो गए हैं. हालांकि परीक्षा बाकी जिलों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी.