एक्शनः रातभर में 500 से ज्यादा अपराधियों के घर पहुंची इंदौर पुलिस, तलवारें जब्त, पब-बार में छापे
पुलिस ने अलसुबह तीन बजे तक अभियान चलाया और अलग-अलग तरह की कार्रवाई की।…
। पुलिस मंगलवार रात अचानक एक्शन में नजर आई। करीब 500 से ज्यादा अपराधियों के घर छापा मारा। होटल, पब, बारों में भी छापे मारे। सैंकड़ों को हिरासत में ले लिए। जिले के सारे थाने अपराधिक तत्वों से भर गए।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक अभियान के लिए दोपहर में ही रुपरेखा तैयार कर ली गई थी। डीसीपी अमित तोलानी ,संपत उपाध्याय, धर्मेंद्रसिंह भदौरिया व राजेश कुमार सिंह ने अपने अपने क्षेत्र में कार्रवाई के लिए तैयारी कर ली थी। रात 11 बजे सभी डीसीपी ने बल एकत्र कर उन स्थानों को चिन्हित कर लिया जहां दबिश दी जाना थी। सभी एडिशनल डीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारियों ने टीमें बनाई और देर रात छापे मारकर 500 से ज्यादा को पकड़ लिया। पुलिस ने अलसुबह तीन बजे तक अभियान चलाया और अलग अलग तरह की कार्रवाई की।
विजय नगर थाना पुलिस ने अपोलो प्रीमियर बिल्डिंग में चल रहे रिवोल्यूशन और पियानो पब पर छापा मारा। देर रात खुला होने से पुलिस ने यहां से डीजे,साउंड सिस्टम और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। इनके विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह भंवरकुआं थाना सपना बार,सुरभि बार और तंदूर बार पर छापा मारा। इसके बाद द्वारकापुरी पुलिस को लेकर एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे सिकलिगरों के घर पहुंचे और दबिश दी गई। पुलिस ने सुनील सिकलिगर के यहां से तलवारें जब्त की, जबकि कुंदन व अन्य के घरों की तलाशी ली।
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
लगातार शहर में हो रही अपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे। विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद है और वे बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अपराधियों में डर पैदा करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया।
दिनदहाड़े घरों में घुसकर हो रही चोरी
अफसरों के लाख दावे के बीच शहर में बदमाश अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिनदहाड़े घरों में घुसकर बदमाशों के द्वारा चोरी की जा रही है। वाहन चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। माना जा रहा था कि आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद अपराध पर अंकुश लगेगा लेकिन मार्च महीने में ही अब तक कई हत्याएं हो चुकी है।
गोली चली लेकिन जांच अधूरी
उल्लेखनीय है कि रविवार रात मल्हारगंज क्षेत्र में भाजपा नेताओं के सम्मान समारोह के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया था। घटना को लेकर फरियादी ने मल्हारगंज थाने में आवेदन भी दिया था लेकिन पुलिस की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया जा सका की गोली चली भी या नहीं। मामला जांच में कह कर पुलिस अफसरों ने पल्ला झाड़ लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे समय बड़ा हादसा हो सकता था।