सफेद दूध का काला कारोबार:यूपी से आ रहा दूध बनाने का केमिकल अंबाह पोरसा से कैलारस-जौरा तक बेरोकटोक सप्लाई

दूध की मांग बढ़ने के साथ ही माफिया ने केमिकल से दूध बनाने के कारोबार को और बढ़ा दिया है। केमिकल की आवक व बिक्री को रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस ने लंबे समय से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। नतीजा,उत्तर प्रदेश से मुरैना में दूध बनाने वाला केमिकल बड़ी तादाद में आ रहा है।

विशेषज्ञों की मानें तो माल्टो डेक्सट्रिन पावडर एक ऐसा केमिकल है जिसका उपयोग किसान खेती में कीटनाशक के रूप में करते हैं लेकिन माफिया इसे सपरेटा दूध में मिलाकर दुग्ध उत्पादन कर रहा है। मुरैना से लेकर अंबाह, जौरा,कैलारस व सबलगढ़ में किराना की दुकानों से आरएम केमिकल,लिक्विड डिटरजेंट,स्किम्ड मिल्क पावडर, माल्टो ग्लूकोस पाउडर, हाइड्रोजन पराॅक्साइड समेत रिफाइंड पॉम बेचा जा रहा है।

होली के बाद से केमिकल की बिक्री में 25 फीसदी इजाफा हुआ है क्योंकि गर्मी के कारण दूध का उत्पादन घटा तो दुग्ध उत्पाद निर्माता कंपनियों ने दूध के रेट बढ़ा दिए।इसका लाभ उठाने के लिए दूध कारोबारियों ने केमिकल से दूध बनाने के काम को बड़े पैमाने पर बढ़ा दिया है।

मिलावटी दूध बनाने में उपयोग किए जा रहे केमिकल की आवक व बिक्री रोकने के लिए जनवरी,फरवरी व मार्च में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। कार्रवाई न होने से जिले के ब्लॉक मुख्यालयों पर केमिकल को बेचने का धंधा बेरोकटोक चल रहा है।

दुग्ध उत्पाद निर्माता कंपनियों ने एक साल में दूध के दाम 10-12 रु. लीटर बढ़ाए तो माफिया ने बढ़ा दिया सिंथेटिक दूध का उत्पादन

बैठक में कार्रवाई के निर्देश
खनिज,दूध, तेल में मिलावट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए हैं। जल्द ही कार्रवाई के परिणाम सामने आएंगे।
नरोत्तम भार्गव, अपर कलेक्टर मुरैना

कार्रवाई के बाद बदली कारोबार की जगह

अंबाह में केमिकल कारोबारी सुनील उर्फ सोनू अग्रवाल के केमिकल के दो गोदामों पर 2019 व 2020 में छापे के बाद इस कारोबारी ने केमिकल बेचने के ठिकानों को दाएं-बाएं कर दिया। केमिकल के बड़े गोदाम को अंचल के गांवों में छोटे-छोटे गोदामों के रूप में तब्दील कर दिया। सोनू केमिकल बेचने के अपराध में जेल गया लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद उसने नए ठिकानों पर केमिकल की बिक्री शुरू कर दी। 30 दिसंबर 2021 को खड़ियाहार के एक गोदाम से सिहौनियां पुलिस ने माल्टो डेक्सट्रिन पावडर के 1250 कट्‌टे जब्त किए। केमिकल की खुलेआम बिक्री साबित कर रही है कि टास्क फोर्स इस पर अंकुश लगाने के लिए कभी सड़कों पर नजर नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *