नर्सिंग प्रैक्टिकल में मुरैना जिला अस्पताल की गैलरी, गाड़ियों पर बैठकर खुलेआम नकल; गूगल-वॉट्सऐप से हल किए सवाल
चंबल में एग्जाम में नकल का VIDEO….
कागजों में चल रहे मुरैना के नर्सिंग कॉलेज के प्रैक्टिकल एग्जाम में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। शुक्रवार को कई नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट जिला अस्पताल में एग्जाम देने पहुंचे थे। स्टूडेंट्स ने अस्पताल के फर्श, गैलरी, वेटिंग रूम के साथ ही पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर बैठकर एग्जाम दिया। इन छात्र-छात्राओं में से अधिकांश बिहार, झारखंड और यूपी के थे, जो मुरैना के नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ते हैं।
नर्सिंग कॉलेज फर्स्ट ईयर के प्रैक्टिकल एग्जाम 6 अप्रैल तक चलेंगे। इस एग्जाम में नर्सिंग के स्टूडेंट्स को जिला अस्पताल में मरीजों से मिलाया जाता है। इसके बाद कॉपी लिखने को दी जाती है। परीक्षा में धांधली यह हुई कि स्टूडेंट्स मोबाइल पर गूगल और वॉट्सऐप खोलकर सवालों के उत्तर लिख रहे थे।

कॉलेज कहां है, यह तक नहीं पता था
बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स ने मुरैना के अपने नर्सिंग कॉलेजों को देखा तक नहीं है। पटना से एग्जाम देने आए देव कुमार ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनका कॉलेज कहां है। यही हाल और भी छात्र-छात्राओं का था। स्टूडेंट़्स ने बताया कि उनसे एक साल की दो से ढाई लाख रुपए फीस ली गई है। जबकि, हकीकत में फीस 30 हजार रुपए है। टीचिंग स्टाफ से इस तरह एग्जाम होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बच्चे मरीजों से पूछ रहे हैं और मोबाइल में नोट कर रहे हैं, इसके बाद मोबाइल पर देखकर पेपर दे रहे हैं।

मरीजों के सामने भीड़ लगाकर खड़े रहे
जिला अस्पताल आए यह छात्र भीड़ लगाकर मरीजों के पलंग के आस-पास खड़े हो गए। एक-एक पलंग पर 10-20 नर्सिंग स्टूडेंट्स को देखकर मरीज और उनके तीमारदार भी हैरान थे कि उन्हें ऐसी कौन सी बीमारी हो गई है।
इस तरह चलता है खेल
मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए बाहरी प्रदेशों के स्टूडेंट्स के लिए एक निश्चित कोटा होता है। लेकिन, कॉलेज संचालक यूनिवर्सिटी (जिससे कॉलेज संबद्ध होते हैं) को यह जानकारी देते हैं कि कॉलेज में सीटें खाली हैं। अब एजेंट्स बाहरी स्टूडेंट्स से दो से ढाई लाख रुपए उन्हें पास कराने की गारंटी देकर ऐसे कॉलेज में एडमिशन करा देते हैं। जबकि, फीस 25 से 30 हजार के बीच होती है।
15 दिनों के अंदर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी: सीएमएचओ
CMHO डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि इसका जिला प्रशासन से कोई संबंध नहीं है। यह परीक्षा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा ही आयोजित की जाती हैं। यहां सिर्फ प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन होना है, जो मरीज के बेड के पास रहकर ही हो सकता है, बाहर कहीं भी नहीं। इस मामले की जांच की जाएगी और 15 दिन के अन्दर जो भी नतीजे आएंगे, उससे अवगत करवाया जाएगा। जो नकल करा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कॉलेजों की मान्यता भी समाप्त की जाएगी।
मुरैना में चल रहे नर्सिंग कॉलेजों के नाम और पते
- अशोका हॉस्पिटल, प्रसाद रोड, अंबाह, मुरैना।
- बीपीसी मेमोरियल हॉस्पिटल, ग्वालियर-मुरैना रोड, बानमोर, मुरैना।
- डीआर गर्ग हॉस्पिटल-काईपुरम, एमएस रोड, कैलारस, मुरैना।
- फैमिली केयर हॉस्पिटल-नरेशपुरम, महाराजपुर रोड, खनेता चकपुरा, मुरैना।
- गोयल चाइल्ड एंड डेंटल केयर हॉस्पिटल-एसपी बंगला के सामने, एमएस रोड, मुरैना।
- जय मां कैला देवी हॉस्पिटल- महाराजपुर रोड, मुरैना।
- जय मां वैष्णौदेवी हॉस्पिटल-एमएस रोड, मुरैना।
- कृष्णा हॉस्पिटल, अंबाह, मुरैना।
- एलएफएस हॉस्पिटल-सुन्दरपुर मुरैना।
- एलएस मेमोरियल हॉस्पिटल, पचोखरा, हेतमपुर, मुरैना।
- मानसिंह हॉस्पिटल, एमएस रोड, कैलारस, मुरैना।
- पीएन हॉस्पिटल, केएस स्कूल के पीछे, एबी रोड, मुरैना।
- पीएन हॉस्पिटल- वार्ड नंबर-2, बढ़ोखर, मुरैना।
- प्राशी नर्सिंग होम-नयागांव एबी रोड, मुरैना।
- आरसीएल हॉस्पिटल-अतर रोड, पोरसा, मुरैना।
- आरएल हॉस्पिटल केदार मिडिसटी, एबी रोड, टेकरी, मुरैना।
- राधे कृष्णा हॉस्पिटल, पोरसा, मुरैना।
- आरएल हॉस्पिटल, एमएस रोड, मुरैना।
- संजीवनी हॉस्पिटल-फाटक बाहर, अंबाह रोड, मुरैना।
- शिवम हॉस्पिटल-अंबाह रोड पोरसा, मुरैना।
- श्री बांकेबिहारी हॉस्पिटल, एमएस रोड, मुरैना।
- श्री दंदरउआ धाम हॉस्पिटल-एबी रोड, मुरैना।
- श्रीमती रामादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल-ग्वालियर-मुरैना रोड, बानमोर।
- श्रीराम हॉस्पिटल-अंबाह, मुरैना।
- एसएम हॉस्पिटल मुरैना-वाटर कैनल के पास, एबी रोड, मुरैना।
- वेदान्त मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल-राजे वेयर हाउस के पास, एबी रोड, बानमोरकला, मुरैना।