दुष्कर्म के मामले में चार आरोपी तीन से पुलिस की अलग-अलग हुई मुठभेड़ सभी के पैर में लगी गोली, एक ने किया आत्मसमर्पण जानें पूरा मामला

गोंडा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल चार अभियुक्तों में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वही एक आरोपी ने बुलडोजर के भय से हाथों में तख्ती लेकर थाने पर पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था। अपने मित्र पुलिस का इतना अचूक निशाना है कि रात के अंधेरे में हुए तीनों मुठभेड़ में आरोपियों के पैर में ही गोली लगी है।

जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह पूर्व एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर पीड़िता की मां ने चार लोगों के विरुद्ध दुराचार पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने एसओजी समेत तीन टीमों का गठन कर पूरे प्रकरण का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। घटना के दूसरे ही दिन पुलिस ने मुख्य अभियुक्त राजापुत्र जाने, तथा तीसरे दिन रिजवान पुत्र बिलाई तथा पांचवे दिन मंगलवार को महफूज पुत्र बब्बू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किए जाने का आरोप है उसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सभी अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। जबकि इसी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त इसराइल पुत्र युसूफ के घर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। बुलडोजर के भय से उस के दूसरे दिन हाथों में तख्ती लेकर उसने थाने पर पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। मुठभेड़ में पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग भी किया गया था। पुलिस ने इन सब के पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। इस मामले के अंतिम अभियुक्त महफूज पुत्र बब्बू पर 25 हजार रुपए का पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर इन को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जनपद में ऐसे अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान चलता रहेगा। समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *