बीते साल 26 आईएएस अफसरों ने नई प्रॉपर्टी खरीदी; भोपाल में ज्यादा निवेश, 76 के पास कुछ नहीं, पांच की प्रॉपर्टी घटी

मप्र के 341 अफसरों ने दी अचल संपत्ति की जानकारी, दो अफसरों ने नहीं बताई……

76 ने बताई अपनी सम्पत्ति शून्य

इस बार मनीष रस्तोगी, अश्विनी कुमार राय, अमनबीर सिंह बैंस, दीपक खांडेकर, हर्ष दीक्षित, नवनीत मोहन कोठारी, नीलम शमी राव, प्रतिभा पाल, प्रबल सिपाहा, प्रियंका दास सहित 76 अफसरों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।

2021 में इनकी संपत्ति घटी

  1. अभिषेक चौधरी- वर्ष 2020 में नजफगढ़, दिल्ली में जमीन और मकान की जानकारी दी। अब दोनों संपत्ति मां के नाम ट्रांसफर कर दी।
  2. गोपालचंद्र दाद- एक साल में इंदौर के फ्लैट की कीमत 65 लाख से घटकर 63 लाख हो गई।
  3. मोहम्मद सुलेमान- वर्ष 2020 में सहारनपुर यूपी में कृषि भूमि, नोएडा में फ्लैट और भोपाल में प्रेमपुरा में 1.20 करोड़ की जमीन बताई थी। अब भोपाल की जमीन का जिक्र नहीं किया।
  4. निकुंजकुमार श्रीवास्तव- पिछले साल बाग मुगालिया में 1 करोड़ की जमीन और कालापानी में 35 लाख की जमीन बताई थी। अब कालापानी की जमीन का जिक्र नहीं।
  5. अक्षयकुमार सिंह- 2020 में जबलपुर, लखनादौन और बोकारो में जमीन और मकान। 2021 में बोकारो की संपत्ति की जानकारी नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *