गाजियाबाद में 27 जगहों का पानी पीने लायक नहीं:पांच RO प्लांट से हो रही दूषित वाटर सप्लाई, 11 हॉस्पिटल में नहीं शुद्ध पेयजल
गाजियाबाद के निट्रा कॉलेज में पिछले दिनों बच्चे बीमार हुए थे। जांच में पाया गया कि इस कॉलेज का पानी दूषित है।
NCR के मुख्य जिले गाजियाबाद में 27 जगहों का पानी पीने लायक नहीं है। इसमें पांच आरओ प्लांट, छह शिक्षण संस्थान और 11 हॉस्पिटल भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर RK गुप्ता ने बताया, ‘हमने जनवरी से अप्रैल तक करीब 86 जगहों से पानी के सैंपल लिए गए थे। इन सैंपलों की जांच RPHL लैब में H2S विधि से हुई थी। रविवार को आई रिपोर्ट में 27 सैंपल फेल पाए गए हैं। इन संबंधित लोगों को नोटिस देकर पानी गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इन पांच आरओ प्लांट से डिब्बाबंद पानी शहर के हजारों दुकानों, प्रतिष्ठानों को सप्लाई होता है। नगर निगम जिस पानी की आपूर्ति करता है, कई बार उसके भी दूषित होने की शिकायतें आई हैं। ऐसे में तमाम दुकानदार आरओ प्लांट से डिब्बाबंद पानी खरीदना पसंद करते हैं।
गोल्फ लिंक सोसाइटी व निट्रा कॉलेज में दूषित पानी से फैली बीमारी
6 अप्रैल को गाजियाबाद की गोल्फ लिंक सोसाइटी में करीब 60 लोग बीमार हो गए थे। लोगों का आरोप था कि सोसाइटी में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने सोसाइटी में कई जगह से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे थे। इसमें सोसाइटी की टंकियों से लिए गए दो सैंपल फेल पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आरडब्लूए को नोटिस दिया है। इससे पहले गाजियाबाद के निट्रा इंजीनियरिंग कॉलेज में भी कुछ बच्चे बीमार हुए थे, जांच कराई तो वहां का पानी भी दूषित मिला।
इन जगहों का पानी दूषित
आरओ प्लांट : सुरेंद्र पाल का प्लांट सराय नजर अली, प्रदीप पानी का प्लांट पांच नंबर भट्ठा, बंटी मास्टर पानी का प्लांट बाबा मंदिर के पास लोनी, याकूब पानी का प्लांट मिर्जापुर, पप्पू पानी का प्लांट
हॉस्पिटल : सर्वोदय अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर कविनगर, सर्वोदय सुपर स्पेशियलिटी एंड हार्ट सेंटर कविनगर, सर्वोदय हास्पिटल स्वास्थ्य विहार मोदीनगर, वासू नर्सिंग होम, कैलाश कैलाश फैमिली रेस्टोरेंट वसुंधरा सेक्टर 5 गाजियाबाद
शिक्षण संस्थान : सेंट फ्रांसिस स्कूल इंदिरापुरम, अर्वाचीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा, निट्रा ब्वॉयज हॉस्टल संजयनगर, निद्रा का भोजनालय संजय नगर, त्रिपाठी हास्पिटल न्यू विजय नगर, शिवम हास्पिटल एंड हार्ट सेंटर राजनगर, सीपीआर्य जूनियर हाईस्कूल स्वर्ण जयंतीपुरम, आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज दुहाई, आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज भोजनालय परिसर, एमिटी इंटरेशनल स्कूल सेक्टर-3 वसुंधरा, एमिटी इंटरेशनल स्कूल सेक्टर-6 वसुंधरा, फातिमा कांवेंट स्कूल मरियम नगर, चौ. शिब्बन सिंह जूनियर हाईस्कूल शिब्बनपुरा