Summer Holidays: छुट्टियों में घूमने के लिए ये सात जगह हैं खास, न गर्मियों का एहसास न बजट में असर
Summer Holidays Places in India: यदि आप उत्तर प्रदेश या आप-पास के गर्मी वाले क्षेत्रों से है तो अपनी गर्मियों की छुट्टियां इन ठंडी जगहों पर कम बजट में अच्छे से बिता सकते हैं। झीलों और पहाड़ो की वादियों में पलों को यादगार बना सकते हैं।
लखनऊ …
भारत और हिमाचल प्रदेश में ‘हिल स्टेशनों की रानी’ कही जाने वाली सिटी शिमला ये छुट्टियां मनाने के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन है। शिमला एक ठंड़ी जगह होने की वजह से लोग गर्मियों में यहां आना पसंद करते हैं। यहां पर कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन की सवारी करें। तत्तापानी में वाइट वॉटर राफ़्टिंग करें। खूबसूरत क्राइस्ट चर्च की सैर करें। पहाड़ो पर ट्रेकिंग कर सकते हैं।
नेचुरअल ब्यूटी की सिटी मनाली
भारत में सबसे फ़ेमस हॉलीडे डेस्टीनेशन में से एक है. मनाली की आसमान छूती पहाड़ियां, नीला आकाश, पहाड़ों से नीचे गिरते झरने, बर्फ़ से ढके पहाड़, ये सभी बातें दिल को छू जाती हैं। इसीलिए मनाली को, नेचुरल ब्यूटी कहा जाता है। मनाली में हर साल गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए हज़ारों टूरिस्ट आते हैं। यहां हडिम्बा मंदिर, वन विहार, हिमालयन निंगमापा गोम्पा मठ, क्लब हाउस यहां जाकर दर्शन करें। सोलंग वेली में एडवेंचर गेम्स खेलें। पहाड़ों पर बिछी बर्फ़ देखने और फ़ोटोज़ निकालने के लिए रोहतांग पास की सैर कर सकते हैं। कुल्लू, मणिकरण गुरुद्वारा, जोगिनी फ़ॉल्स, अर्जुन गुफ़ा, भृगु झील और हॉट-वाटर स्प्रिंग्स की विज़िट करिए। सेब के बाग भी खास हैं।
सबसे अच्छा डेस्टिनेशन माना जाता है क्योंकि यहां आप उत्तराखंड में हिमालय और मां गंगा नदी के किनारे अपना समय बिता सकेंगे। ऋषिकेश में ऐतिहासिक मंदिर और आश्रम हैं, जो हिंदू संस्कृति को बयां करते हैं। इसके साथ ही यहां रिवर राफ्टिग, क्लिफ जंपिंग, फॉक्स फ्लाइंग, भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप और एडवेंचर गेम्स के का आनंद उठा सकते हैं। नदी के किनारे कैंपिंग, बॉडी सर्फिंग, दो पहाड़ों के बीच लटके तारों पर फॉक्स-उड़ान कर सकते हैं। प्राचीन मंदिरों के दर्शन करें।
ऐतिहासिक गुफाओं वाला लोनावला
वेस्टर्न घाटों में बसा, लोनावला भारत का फेमस हिल स्टेशन है, जो 624 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां प्राचीन झीलें, झरनें और ऐतिहासिक गुफाएं हैं, जो टूरिस्ट को यहां आने के लिए आकर्षित करते हैं। यहां कुन झरने को देखने ज़रूर जाएं। कैन्यन वैली ट्रेक और गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी करें। ऐतिहासिक लोहागढ़ किले और गुफाओं को भी देखने जाएं।
एक ऐसी डेस्टिनेशन है, जहां हमें गर्मी में ठंडी का एहसास होता है। डलहौज़ी एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां, न्यूली मैरिड कपल हनीमून मनाने और गर्मी में फैमिली वेकेशन पर जाने के लिए बेहतर जगह है। यहां पर पंच पुल्ला वॉटरफॉल में गोता लगाकर मस्ती करें। चमेरा झील में बोटिंग की सवारी करें। कलाटोप वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में जंगली प्राणियों को देखें। सतधारा वॉटरफॉल में छुट्टियों के यादगार पल बनाए।
साउथ के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है ऊटी, जो समर हॉलीडे बिताने के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टीनेशन है। यहां आप टॉय ट्रेन की सवारी का अनुभव ज़रूर करना चाहिए। साथ ही चाय के बाग़ानों, ख़ूबसूरत फूलों और फलों के बग़ीचे और झरने को देखने का आनंद ले सकते हैं। नीलगिरि माउंटेन रेलवे में मज़ेदार टॉय ट्रेन की सैर करें। झील पर ट्रेकिंग और कैंपिंग करें। गोल्फ कोर्स में गोल्फ के खेल का आनंद ले सकते हैं।
उत्तराखंड का एक सुंदर पहाड़ी शहर है, जो अपनी जादुई झीलों, बर्फ़ से ढके पहाड़ों के लिए फ़ेमस जगह है। आप यहां नैनी झील या आस-पास की अन्य झीलों में बोटिंग की सवारी का आनंद ले सकते हैं। प्रदूषण, शोरगुल वाले ट्रैफ़िक, सिटी की हलचल और शहरों की बिज़ी लाइफ़ से दूर, नैनीताल एक बेस्ट हॉलीडे डेस्टीनेशन प्लेस है। यहां नैना देवी मंदिर और राजभवन घूमने जाएं। टिफ़िन टॉप या डोरोथी की सीट पर ट्रेक करे। नैनी झील, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल में बोटिंग कर सकते हैं। नेचर वॉक, केबल कार राइड, घुड़सवारी, ट्रेकिंग, रोलर स्केटिंग कर हॉलीडे में मौज करें।