भाजपा MLA के बेटों सहित 5 अन्य पर केस दर्ज, वन चौकी में घुसकर वनकर्मियों से की थी मारपीट
24 घंटे बाद दर्ज हुआ मामला….
श्योपुर जिले में बुढेरा रेंज की पिपरानी वन चौकी में वनकर्मियों के साथ की गई मारपीट के मामले में कराहल थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में विधायक के दो बेटों सहित एक नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। गुरुवार देर रात हुई घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है लेकिन वन अमला इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं बताया जा रहा हैं। दरअसल, उनके आवेदन में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का भी उल्लेख किया गया था।
यह है मामला
जिले की विजयपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के दो बेटों ने दबंगई करते हुए गुरुवार रात को वन चौकी में घुसकर अपने साथियों सहित वन कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की थी। घटना के बाद पीड़ित वनकर्मियों ने कराहल थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की थी। इसके 24 घंटे बाद फरियादी वनरक्षक राजाराम गौड़ की रिपोर्ट पर धनराज, दीनदयाल और उनके साथी टिल्लू आदिवासी सहित 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323,294,506,34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आवदेन की जांच की जा रही है
वनकर्मियों की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। उनके दिए गए आवेदन पर जांच की जा रही हैं। जिस पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
- कीर्ति राजावत, थाना प्रभारी कराहल