दिल्ली : 400 होटल संचालकों को सरकार ने दी राहत, सीलिंग नोटिस पर लगाई रोक
विधायक विशेष रवि ने कहा है कि त्वरित कार्रवाई दिल्ली सरकार की नागरिक केंद्रित मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि नोटिस जारी होने के बाद एसडीएम करोल बाग ने 10 होटलों को पहले ही सील कर दिया गया था, लेकिन सरकार ने होटल मालिकों के दर्द को समझा और पिछले आदेश को रद्द करने का आदेश दिया। सरकार के इस कदम से होटल मालिकों ने राहत की सांस ली है।
एमसीडी आयुक्त से मिले व्यापारी
उत्तरी दिल्ली निगम के आयुक्त संजय गोयल ने व्यापारियों के साथ बैठक की। सिविक सेंटर में आयोजित बैठक में नगर निगम की समस्याओं पर चर्चा हुई। व्यापारियों की समस्या को एमसीडी आयुक्त ने भी ध्यान से सुना व पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश खन्ना, दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा, जवाहर नगर कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश सांभर और कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन गुप्ता जी मौजूद रहे।