जी 20 शिखर सम्मेलन: आतंकवाद और आर्थिक मंदी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने दुनिया को दिए 5 सुझाव
ओसाका: जापान के ओसाका शहर में ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने मौजूद तीन प्रमुख चुनौतियों का जिक्र किया है. अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन तीन चुनौतियों का जिक्र किया है, उसमें विश्व की आर्थिक मंदी, समावेशी विकास और आतंकवाद शामिल हैं. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की अर्थव्यवस्था में मंदी और अनिश्चितता के विषय पर कहा कि नियमों पर आधारित बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था पर एक तरफा निर्णय और प्रतिद्वंद्विता हावी हो रहे हैं. दूसरी ओर, संसाधनों की कमी इस तथ्य में झलकती है कि इमर्जिंग मार्केट इकॉनामीज़ के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए अंदाजन 1.3 ट्रिलियन डालर की कमी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बड़ी चुनौती का जिक्र करते हुए विकास और प्रगति को समावेशी और सस्टेनेबल बनाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती हुई टेक्नोलॉजी जैसे कि डिजिटलाइजेशन और क्लाइमेट चेंज सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, आने वाली पीढ़ियों के लिए भी चिंता के विषय हैं. विकास तभी सही मायने में विकास है, जब वो असमानता घटाए और सशक्तिकरण में योगदान दे.