सरकारी ऑफिसों में बाबुओं के लिए आया नया आदेश, अब करना होगा ये काम
पेपरलैस वर्किंग में एक कदम और बढ़ी सरकार….
भोपाल। राज्य सरकार में नई व्यवस्था के तहत अब बाबुओं को ऑनलाइन परफॉर्मेंस बताना होगा। इसी के तहत कामकाज का आकलन होगा। सीआर भी इसी आधार पर लिखी जाएगी। नई व्यवस्था की शुरुआत मंत्रालय से हो रही है। बाबुओं को 30 जून तक का समय दिया गया है। राज्य मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।