शहर का ट्रैफिक लड़खड़ाया .. ट्रैफिक पुलिस ने 41 ई-रिक्शा को रूट बदलकर दौड़ते पकड़ा, जुर्माना लगाया
भिंड शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। यहां रूट बदलकर वाहन दौड़ रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों की वजह से हर रूट पर जमा की स्थिति सोमवार को बनी। यात्री चालकों की मनमानी रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस सड़क पर उतरी। चेकिंग अभियान में 41 ई-रिक्शा चालकों को पकड़ा। वे रूट बदलकर सड़क पर दौड़ रहे थे। पुलिस ने इन चालकों पर जुर्माना की कार्रवाई की।
सहालग पर शहर के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। शहर के हर मैरिज गार्डन फुल था। ऐसे में शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई। वहीं सवारी वाहन, ई रिक्शा व ऑटो चालक मनमाने रूट पर दौड़ रहे। वे कही पर भी वाहन को खड़ा कर सवारी बैठाते और उतार रहे थे। ऐसी अव्यवसथा में शहर के हर चौराहे पर जाम की स्थिति बनी। शहर के इंदिरा गांधी चौराहे पर सोमवार दोपहर 2 बजे यातायात प्रभारी रंजीतसिंह सिकरवार द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगाया।
इस दौरान यहां आने जाने वाले वाहन चालकों के दस्तावेज चेक किये गये और कमियां पाये जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही ई रिक्शा चालक मिले जो रुट बदलकर दौड़ रहे थे। ऐसे रिक्शा व ऑटो चालकों को रोककर भी कार्रवाई और ऐसे रूट का उल्लंघन करने वाले 41 ई रिक्शा चालकों को खड़े कराए गए। इसके बाद कुछ बिना नंबर के रिक्शा व ऑटो चालकों को न्यायालय भेजा गया। वहीं अधिकांश पकड़े हुए वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।