खुलने वाले हैं School, शुरू हुई प्रिंसिपल की स्पेशल ट्रेनिंग

प्राचार्य की स्कूलों में नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है….

भोपाल। निजी विद्यालयों जैसी सुविधा वाले सीएम राइज स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने नया कदम उठाया है। सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) में प्राचार्य के 11 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये प्राचार्य भोपाल में प्रशिक्षण लेने के बाद अन्य शिक्षकों के साथ साझा करेंगे और ऐसे ही शिक्षकों का प्रशिक्षण चालू रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अब प्राचार्य को प्रबंधन का पाठ पढ़ने के साथ-साथ उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही इन स्कूलों में ग्वालियर के 8 प्राचार्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिसके बाद इन सभी को नियक्ति दी जाएगी।

1600x960_school-kids-with-heavy-bagsjpg.jpg

प्राचार्य

बीते दिनों सीएम शिवराज ने मंत्रियों सहित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके साथ ही बड़ी घोषणा की गई थी कि जून के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश में कई सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा सकेंगे। इससे पहले प्राचार्य की स्कूलों में नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य और शिक्षक शासकीय स्कूल दिल्ली के संचालन का कार्यभार भी देखेंगे। स्कूल में आधुनिक सुविधाओं के साथ निजी स्कूल की तर्ज पर तैयार किया गया। इसके लिए शिक्षकों और प्राचार्य को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है।

पांच लाख रुपए से किया जा रहा है मेंटनेंस

राज्य शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज स्कूल के लिए पांच लाख रुपए के बजट का आवंटन किया गया है, जिसके तहत रंगाई-पुताई, शौचालय मरम्मत, बिजली फिटिंग, ग्रीन बोर्ड, कक्षों की साज सज्जा व छोटे बच्चों के लिए फर्नीचर व स्मार्ट रूम की व्यवस्था की जा रही हैं। इस माह के अंत तक यह सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

सीएम राइज में होगी 45 शिक्षकों की नियुक्ति

सीएम राइज स्कूल में केजी 1 से लेकर 12 वीं तक 45 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कराया जाएगा। इन शिक्षकों का चयन परीक्षा आयोजित कर किया जा चुका है। स्थानीय सीएम राइज स्कूल में प्राथमिक में 18, माध्यमिक में 12 व हाई व हायर सेकंडरी स्कूल में 14 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति होना है। जैसे-जैसे स्कूल का स्वरूप बढ़ेगा वैसे-वैसे शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। आगे चलकर स्कूल में शिक्षकों की संख्या 76 तक पहुंच जाएगी।

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है

सीएम राइज स्कूल का प्लान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वामांक्षी योजना है। इसके लिए बाकायदा राज्य सरकार ने बजट में भी पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया है। सीएम स्वयं निरंतर इस योजना की समीक्षा कर रहे हैं। यही कारण है कि सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों और प्राचार्यों की पदस्थापना भी परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से की गई है। सरकार का मानना है कि प्रदेश में निर्धन किसानों के बच्चों को भी इन विद्यालयों में समस्त सुविधाओं के साथ सीबीएसई स्कूलों की तरह गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *