परिषद आने पर सबसे ज्यादा सड़कों पर मचेगा हंगामा
मुद्दों को अनदेखा कर पिछले तीन साल से निगम के अधिकारी चैन से बैठे थे, उन सभी समस्याओं पर हंगामा मचना तय है।
ग्वालियर. नगरीय निकाय चुनावों को लेकर सर्वाेच्य न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के बाद अब जल्द ही चुनाव होने की उम्मीद जाग गई है। चुनाव होने के बाद परिषद के गठन के साथ ही जन समस्याओं के जिन मुद्दों को अनदेखा कर पिछले तीन साल से निगम के अधिकारी चैन से बैठे थे, उन सभी समस्याओं पर हंगामा मचना तय है। इन मुद्दों में सबसे अधिक हंगामा शहर की सड़कों पर बरपेगा । क्योंकि शहर की सड़कें खस्ताहाल है, एक माह के बाद बारिश प्रारंभ हो जाएगी। इस दौरान शहर की सड़कें और भी बदहाल हो जाएंगी। पिछले दो सालों से शहर की सड़काें का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इसके कारण पिछले वर्ष भी शहर की सभी सड़कें गढडों से भर गई थीं जिन पर नगर निगम बार-बार पेंचवर्क का पानी फेर रहा था जो की हर बार बारिश में बह जा रहा था।
10 जनवरी 2020 से नगर निगम में परिषद नहीं है, यहां पर सभी कार्य नगर निगम के अधिकारी और प्रशासक द्वारा किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आमजन भी अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार अधिकारियों के पास नहीं जा पाते हैं। जबकि पार्षद के होने पर लोग आसानी से पार्षदों के घरों पर पहुंचकर अपनी परेशानियों को बता देते हैं। क्योंकि नगर निगम परिषद में जनता के द्वारा चुने गए पार्षदों द्वारा जन समस्याओं को उठाया जाता है। साथ ही यह भी देखा जाता है कि अधिकारी जो कार्य कर रहे हैं उसमें कहां-कहां कमियां हैं और उन्हें कैसे ठीक किया जा सकता है। इन सभी बातों पर परिषद के अंदर 66 पार्षद, महापौर मंथन करते हैं। इसके बाद सभापति अपना निर्देश देते हैं जिन का पालन नगर निगम के अधिकारियों काे करना होता है। लेकिन तीन साल से चुनाव नहीं होने के कारण नगर निगम में परिषद का गठन नहीं हो सका। इसके कारण अधिकारी अपनी मनमर्जी के मुताबिक सभी योजनाओं को तैयार करते रहे और उनका कार्य करते रहे। इनमें से अनेकों योजनाओं में परेशानी हो रही है, जिनका परिषद के आने पर अधिकारियों को सामना करना पड़ेगा।