सिंधिया को हराने वाले सांसद ने मंत्री को बताया ‘मूर्ख’ …

BJP के केपी यादव भोपाल में बोले- वरिष्ठ बार-बार गलती करें, तो टोकना जरूरी…..

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव ने सिंधिया समर्थक पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को मूर्ख बताया है। सांसद ने कहा कि जब वरिष्ठ बार-बार गलती करें, तो उन्हें टोकना जरूरी हो जाता है। सांसद ने मंत्री द्वारा लोकसभा चुनाव में सिंधिया की हार को लेकर लगातार माफी मांगने को लेकर यह बात कही। यादव ने कहा कि सीनियर मंत्री को ऐसी बात नहीं करना चाहिए।

हर जगह माफी मांगते हैं सिसोदिया
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार मिली थी, जिसे लेकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कई बार माफी मांग चुके हैं। कई मौकों पर पंचायत मंत्री यह कहते नजर आए हैं कि लोकसभा चुनाव में जनता से गलती हुई है। इस गलती को माफ करें। म्याना में ट्रेन स्टॉपेज कार्यक्रम, गुना में जज्जी बस स्टैंड के कार्यक्रम में भी पंचायत मंत्री ने सिंधिया से माफी मांगी थी।

मोदी की तुलना आततायी से करना गलत: केपी यादव
सांसद केपी यादव रविवार को गुना आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी की तुलना एक आततायी (अकबर) से करना गलत है। पार्टी ने उन्हें भाजपा में शामिल कर गलती की है। दो दिन पहले सिसोदिया ने गुना में कहा था कि अकबर के दरबार में नवरत्न थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया के रूप में गुना जिले को हीरा दिया है।

भाजपा में लेकर गलती की: केपी यादव​​​​​​​
यादव ने कहा कि मैंने पंचायत मंत्री के और भी स्टेटमेंट सुने हैं। कभी वो PM की तुलना किसी ऐसे आततायी से करते हैं, जिससे हिंदुस्तान नफरत करता है। कार्यकर्ताओं को लगने लगा है कि 2020 में पार्टी से गलती हुई है, जो ऐसे लोगों को बिना सोचे-समझे, भाजपा में ले लिया, जिन्हें भाजपा की रीति-नीति के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे लोगों को भाजपा में लेना, शायद हमारी गलती थी।

सार्वजनिक बयानबाजी न करें यादव: सिसोदिया
महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा- केपी यादव को सार्वजनिक बयानबाजी से पार्टी की छवि खराब नहीं करना चाहिए। यादव छोटे भाई जैसे हैं। ये पार्टी फोरम का मामला है। पार्टी नेतृत्व स्पष्टीकरण मांगेगा तो बात रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *