ग्वालियर । यूरोपियन शहरों की तर्ज पर शहर का विकास करने के लिए इंटरनेशनल अरबन कार्पोरेशन द्वारा ग्वालियर शहर का विकास बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी के साथ समन्वय बनाकर दोनों शहरों के अच्छे कार्यों को एक-दूसरे शहरों में प्रारंभ कराया जाएगा। शहर के दो श्रेष्ठ इनक्यूबेशन स्टार्टअप एवं ल्यूबिन के दो श्रेष्ठ इनक्यूबेशन स्टार्टअप को एक-दूसरे के समन्वय से और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने बेल्जियम से लौटने पर दी।

ग्वालियर से चार सदस्यीय दल बेल्जियम के ल्यूबिन शहर में अध्ययन के लिए गया हुआ था, जिसमें निगम प्रशासक आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल एवं स्थानीय कार्डिनेटर शिशिर श्रीवास्तव शामिल थे। यह दल मंगलवार को वापस लौट आया। बेल्जियम से लौटने पर निगमायुक्त ने बताया कि आगामी सप्ताह में एक सेमिनार आयोजित कर ग्वालियर में स्टार्टअप कल्चर बनाने के लिए संस्थानों, स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन, ट्रिपल आइटीएम इनक्यूबेशन, चैंबर आफ कामर्स एवं ग्वालियर की स्टार्टअप्स के साथ चर्चा कर शहर के दो श्रेष्ठ इनक्यूबेशन स्टार्टअप एवं ल्यूबिन के दो श्रेष्ठ इनक्यूबेशन स्टार्टअप को एक-दूसरे के समन्वय से और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। दल द्वारा ल्यूबिन में वाटर मैनेजमेंट का अवलोकन किया तथा ल्यूबिन के मेयर एवं यूरोपियन कमीशन के साथ चर्चा की गई। यह प्रोग्राम 2023 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न स्तरों पर दोनाें शहर आपस में एक्सचेंज प्रोग्राम चलाएंगे।

शहर के अलग-अलग इलाकों में कराई फागिंगः संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में फागिंग व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। स्वास्थ्य अधिकारी डा. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड 63 स्थित जलालपुर, हजीरा, बजरिया, दीनदयाल नगर, समाधिया कालोनी, ठाठीपुर, शताब्दीपुरम, आदित्यपुरम, महाराज बाड़ा, गुढ़ा नाका, अजयपुर, वीरपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग कार्य किया गया। इसके साथ ही शहर के अन्य भागों में भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया।