भिण्ड …. खुलेआम भ्रष्टाचार
जिम्मेदारों की नाक के नीचे नाला निर्माण में….
भिण्ड. उल्लेखनीय है पुरानी कुटी मंडी इलाके में अग्रवाल नर्सिंग होम मार्ग से चंदू की तिवरिया तक सड़क के दोनों ओर एक करोड़ रुपए लागत में नाला निर्माण कराया जा रहा है। इसमें बेस एवं सपोर्टिंग वॉल में 10 एमएम सरिए की जगह 08 एमएम व सपोर्टिंग वॉल के सपोर्ट के लिए लगाए जाने वाले 12 एमएम सरिए की जगह भी 08 एमएम सरिया ही लगाया जा रहा है। हैरत की बात ये है कि पुलियों की लिए बनाए गए स्लैब में एस्टीमेट के अनुसार 16 एमएम का सरिया उपयोग किया जाना है, लेकिन उसमें भी 12 एमएम का सरिया उपयोग करवाया जा रहा है। फिलहाल होटल लैंडमार्क साइड से नाले का निर्माण शुरू होकर अग्रवाल मार्ग तक पहुंच गया है। दूसरी साइड में नाला बनाया जाना अभी शेष है। विदित हो कि पिछले हिस्से में बनकर तैयार हो चुके नाले का आंशिक हिस्सा दरारें छोड़ने लगा है। एडवोकेट नवीन पांडे के घर के बाहर पाटे गए नाले में कई स्थानों पर दरारें हो गई हैं, जबकि नाले का निर्माण अभी खत्म भी नहीं हो पाया है।
दोनों ओर 440-440 मीटर बनना है नाला
पुरानी कुटी मंडी में दोनों ओर 440-440 मीटर लंबा नाला बनाया जाना है। फिलहाल एक साइड के नाले का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। दूसरी साइड पर निर्माण शुरू होना अभी बाकी है। नाले की चौड़ाई एक मीटर रखी गई है जबकि ऊंचाई 1.2 मीटर है। विदित हो कि नाले का बेस छह इंच होना है। बेस में डस्ट वाली गिट्टी बिछाकर ऊपर से आठ का मसाला लगाया जा रहा है। मजे की बात ये है कि एक साइड का नाला पूरा बन जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता नहीं जांची गई है। यदि निरीक्षण किया गया है तो अनियमितताओं को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है।
12 एमएम सरिया की जगह 08 एमएम और एक डेढ़ के मसाले की जगह उपयोग हो रहा आठ एक का मसाला