भिंड कलेक्ट्रेट पर पेड़ों के बचाव को लेकर प्रदर्शन …

समाजसेवी 4 घंटे तक बैठे रहे धरने पर, कलेक्टर से मिलने के लिए छात्राएं अड़ी रहीं….

भिंड में गौरी सरोवर पर पेड़ों की हरियाली के बचाव को लेकर विरोध प्रदर्शन चला। यहां चार घंटे तक समाजसेवियों ने विरोध प्रदर्शन किया। समाज सेवियों के साथ कुछ छात्राओं ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। ये छात्राएं कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस से मुलाकात के लिए अड़ गई। इन छात्राओं की बात सुनने के लिए कलेक्टर ने महिला तहसीलदार को भेजा। छात्राओं ने पेड़ों के बचाव की बात कहते हुए कलेक्टर से मिलने के लिए अड़ी रही और वे कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर बैठ गईं। इस दौरान प्रशासनिक अफसरों और आंदोलनकारियों में तीखी बहस भी हुई। आंदोलन कारियों को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

भिंड में तपती धूप में बड़ी संख्या में भिंड के गौरी सरोवर के पास स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर पर समाज सेवी एकत्रित हुए। यहां पेड़ों के बचाव को लेकर आंदोलन कारियाें ने रैली निकाली। हालांकि आंदोलन कारी पिछले नौ दिन से गौरी सरोवर के पेड़ों के बचाव को लेकर समाजसेवी करते आ रहे थे। ये समाजसेवी गुरुवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां नगर पालिका की ओर से गौरी सरोवर के किनारे रिटर्निंग बॉल और सड़क को ऊंचा किए जाने के लेकर काम शुरू कराया दिया। विकास के नाम पर अब तक कई पेड़ों को उखाड़ कर फेंका गया, तो कुछ पेड़ों को काट कर नष्ट किया गया है। गौरी की हरियाली के बचाव को लेकर मामला उस समय विफरा जब समाजसेवियों के साथ आंदोलन में शामिल हुई छात्राएं कलेक्टर से मिलने के लिए अड़ गईं।

छात्राएं बोली-कलेक्टर से मिलकर ही वापस जाऊंगी

आंदोलन में शामिल होने आई छात्राओं से मिलने के लिए कलेक्टर ने बुलाया। दूसरे रास्ते कुछ आंदोलन कारी भी आ पहुंचे। ये देख कलेक्टर ने महिला तहसीलदार को मिलने के लिए भेजा। इधर आंदोलन में शामिल होने आए कुछ युवाओं ने नारेवाजी शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस के मौके पर आते ही मांजरा फैल गया। आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट चैम्बर के बार ज्ञापन चस्पा किया और प्रशासन के विरोध में नारेवाजी शुरू कर दी। इधर छात्राएं भी कलेक्टर से मिलने के लिए अड़ गई और वे सीढ़ियों पर काफी समय तक बैठी रहीं।

आंदोलन में महिला की तबीयत बिगड़ी

पेड़ों के बचाव को लेकर लेकर अलग-अलग धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग शामिल हुए। आंदोलन में गायत्री परिवार की महिला बृजलता श्रीवास्तव का स्वास्थ्य आंदोलन के दौरान बिगड़ गया। काफी देर तक महिला आंदोलन कारियों के बीच लेटी रही फिर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *