निकाय चुनाव 2022 … अफसरों को अधिसूचना, नेताओं को रिजर्वेशन का इंतजार; ईवीएम तैयार, आज की जाएगी वोटिंग की टेस्टिंग
निकाय चुनाव के लिए 7700 ईवीएम तैयार हैं। अफसरों को अधिसूचना का इंतजार है। अगले सप्ताह से चुनाव का काम और तेज हो जाएगा। ईवीएम की टेस्टिंग का काम शुक्रवार को काल्पनिक वोट डालकर होगा। सभी पार्टियों के इच्छुक नेता-कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में आमंत्रित किए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद भार्गव ने कहा कि ईवीएम की जांच पूरी हो चुकी है। जिन मशीनों में कुछ खराबी मिलीं, उन्हें अलग कर दिया गया है। भार्गव ने कहा कि 27 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 223 में ईवीएम का मॉक पोल होगा। इसके लिए सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव व अन्य को सूचना भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि मॉक पोल अर्थात ईवीएम की टेस्टिंग किसी भी दल के नेता के कहने पर रेंडमली की जाएगी।
इस बार साइंस कॉलेज पसंद
नगर निगम के 66 वार्ड के पार्षद और महापौर पद के लिए चुनाव सामग्री का वितरण व मतों की गिनती का काम पहली बार साइंस कॉलेज में संभव है। दो दिन पहले उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी टीम के साथ स्थल निरीक्षण कर चुके हैं। इससे पहले जेयू भी देखा गया था। चूंकि इस बार सारी तैयारी मानसून को ध्यान कर की जानी है, इसलिए यहां के बड़े-बडे हॉल उचित माने जा रहे हैं।
भार्गव ने कहा कि यहां वाहन पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान मौजूद है। वहीं जिला एवं जनपद पंचायत के चार पदों के लिए मतपत्र का उपयोग होगा। वोटों की प्रारंभिक गिनती पोलिंग सेंटर पर होगी। डबरा-भितरवार में वहां के केंद्रों व मुरार, घाटीगांव में सामग्री झांसी रोड स्थित पॉलिटेक्निक संस्थान से होगा।
मतपेटियों की भी जांच, हर केंद्र पर 2-2 लगेंगी
ग्रामीण निकाय के वोट मतपेटियों में डलेंगे। ईवीएम का काम पूरा होने के बाद अब 10 दिन मतपेटियों की जांच व मरम्मत में लगेंगे। एक मतदान केंद्र पर पंच-सरपच व जनपद-जिला पंचायत के लिए दो-दो मटपेटियां लगेंगी।
चुनाव की अगली रणनीति पर आज फिर चर्चा
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की 11 निकायों में चुनाव के लिए तैयारियों पर शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग चर्चा करेगा। शाम 4 से 6 बजे तक वीसी में कलेक्टर के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहेंगे।