लॉरेंस को एनकाउंटर का डर ? कोर्ट के सामने 6 बार गिड़गिड़ाया, जानिए लाखों फॉलोअर्स वाले गैंगस्टर्स कितने डरपोक

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद शान से सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर लॉरेंस अब इतना डरा हुआ है कि दिल्ली हाईकोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका तक लगा दी। ऐसा पहली बार नहीं है। सोशल मीडिया पर अपने लाखों फॉलोअर्स के सामने झूठी बहादुरी दिखाने वाला लॉरेंस अब तक 6 बार एनकाउंटर के डर से कोर्ट में गुहार लगा चुका है।

ये सच्चाई सिर्फ लॉरेंस की ही नहीं हर गैंगस्टर की है। गैंगस्टर्स असल में कितने डरपोक होते हैं, यह जानने के लिए …… ने पड़ताल की। आनंदपाल और लॉरेंस जैसे खतरनाक अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस अफसरों से जाना तो इनका असली चेहरा सामने आया।

कोई हाथ जोड़ रहा था, तो कोई गिड़गिड़ाने लगा
दरअसल, ये क्रिमिनल केवल हथियारों के दम पर खौफ बनाते हैं। गैंगस्टर लॉरेंस तो मौत को सामने देख इतना सहम गया था कि हाथ जोड़ने लगा था। आनंदपाल तो पैरों में गिर गिड़गिड़ाने लगा था। एनकाउंटर के डर से आनंदपाल के परिवार वालों ने राज्यपाल तक गुहार लगाई थी।

AK-47 जैसे हाईटेक हथियारों के साथ फोटोज से सुर्खियां बटोरने वाले गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के वकील ने जेल प्रशासन से मांग की कि उसे पेशी पर ले जाते समय बेड़ियों में बांध कर ही कोर्ट ले जाए, ताकि पुलिस उसका एनकाउंटर नहीं कर सके।

दो कॉन्स्टेबल की हत्या कर चुके कुख्यात तस्कर राजू फौजी को जब पुलिस ने घेरा तो इतना डर गया कि गिड़गिड़ाने लगा- गोली मत मारना। एक अपराधी तो ऐसा है, जो हर वारदात के बाद खुद मौत के डर से सरेंडर कर देता है।

ढ़िए सोशल मीडिया पर खुद को बहादुर और बेखौफ दिखाने वाले गैंगस्टर्स असल में कितने डरपोक हैं…

पुलिस अफसरों ने बताया- गैंगस्टर का असली सच

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *