Ashram-3: जानिए मध्य प्रदेश में कहां है ‘बाबा निराला’ का भव्य आश्रम, मेकर्स ने शूटिंग के लिए चुकाई थी इतनी मोटी रकम
आश्रम वेब सीरीज की ज्यादातर शूटिंग भोपाल और उसके आसपास पूरी की गई है. वेब सीरीजन में बाबा निराला का जो आवास दिखाया गया है वो भोपाल का नूर अस सबा पैलेस है.
करीब 18 एकड़ इलाके में फैला ये भव्य पैलेस भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान ने अपनी बेटी आबिदा के लिए तैयार करवाया था. इस पैलेस का निर्माण साल 1920 में किया गया था.
आश्रम-3 के लिए मेकर्स ने इस पैलेस को किराये पर लिया था. दो महीने के लिए शूटिंग करने के मकसद से इस पैलेस को रेंट किया गया था. जिसका किराया करीब 50 लाख रुपये चुकाया गया है.
पिछले काफी लंबे वक्त से इस पैलेस को एक लग्जरी होटल के तौर पर चलाया जा रहा है. आप भी चाहें तो पैसा खर्च करके इस पैलेस की लग्जरी का लुत्फ उठा सकते हैं.
इस पैलेस के अंदर अगर आप स्टे करना चाहते हैं तो आपको एक रात रुकने के लिए 7 हजार से 17 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.