मोबाइल-लैपटॉप कोई भी हो अब चार्जर एक ही होगा; इससे हर साल होगी 2 हजार करोड़ की बचत
अब आपको अपने फोन के लिए अलग-अलग चार्जर नहीं लेने पड़ेंगे। यूरोपीय यूनियन ने एक बड़ा बदलाव किया है। कहा है कि अब किसी भी तरह के स्मार्टफोन, टेबलेट, डिजिटल कैमरा, हेडफोन जैसे गैजेट्स के लिए एक ही तरह का चार्जर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसके लिए USB टाइप-C को सभी गैजेट्स के लिए कंपल्सरी किया गया है। जिसे 2024 तक सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लागू करने पर विचार किया जा रहा है। अब इस फैसले के बाद एप्पल जैसी नामचीन कंपनी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इससे हर साल करीब 250 मिलियन यूरो (2,075 करोड़ रुपए) की बचत होगी।