नोट लेने के बाद अब शराब पार्टी करते भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में होटल में शराब पार्टी करते नजर आ रहे भाजपा जिलाध्यक्ष…
ग्वालियर. ग्वालियर के भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो माखीजानी एक होटल में शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने भाजपा जिलाध्यक्ष का शराब पार्टी करते हुए वीडियो ट्विटर पर साधा कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि एक दिन पहले भी भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानीका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो दावेदार का बायोडाटा देख रहे हैं और उनके पास बैठा शख्स हाथ में रुपए लिया हुआ है। वहीं एक कार्यकर्ता कह रहा है कि, पहले पैसे जमा करने होंगे, उसके बाद ही दावेदारी दर्ज करने के लिए एंट्री की जाएगी। अगर आप रसीद कट्टा लेकर जाते हो तो बायोडेटा और रसीद साथ में जमा कर सकते हैं।
ग्वालियर भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी का एक होटल में शराब पार्टी करते हुए VIDEO कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए अरुण यादव ने लिखा कि यह है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा । ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का शराब पीते हुए का वायरल वीडियो, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी आपके जिलाध्यक्ष प्रदेश में ऐसे नशाबंदी का जागरूकता अभियान चला रहे हैं । अरुण यादव ने ये ट्वीट राहुल गांधी, प्रदेश पीसीसी के चीफ कमल नाथ व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई कांग्रेस व भाजपा नेताओं को भी टैग किया है।
यह है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा ।
ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी का शराब पीते हुए का वायरल वीडियो, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी आपके जिलाध्यक्ष प्रदेश में ऐसे नशाबंदी का जागरूकता अभियान चला रहे हैं ।@INCIndia @INCMP @IYC @RahulGandhi @OfficeOfKNath @digvijaya_28 pic.twitter.com/ZhshcvkpxX— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) June 9, 2022
पैसे लेते वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि एक दिन पहले ही ग्वालियर भाजपा जिलाध्यक्ष का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पैसे लेते हुए नजर आ रहे थे। जिस पर सफाई देते हुए बाद में बताया गया था कि भारतीय जनता पार्टी पार्षद चुनाव के संभावित प्रत्याशियों से समर्पण निधि जमा करा रही है। भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन में संभावित दावेदार बायोडेटा के साथ 10 हजार रुपए जमा कराए जा रहे हैं।