टिकट के लिए कैसे-कैसे दावे …

दावे ऐसे; 2000 शादियां करवाईं, चक्काजाम करवाता हूं, मैंने राम बारात निकाली, भंडारे भी करवाए और लॉकडाउन में राशन भी बांटा….

भोपाल 7 साल बाद होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्ड में लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं में उम्मीदवार बनने के लिए खास उत्साह देखा जा रहा है। हर वार्ड से कार्यकर्ता अपने अनुभव और मैदान में किए गए कामों के आधार पर नेताओं से टिकट की डिमांड कर रहे हैं।

आलम ये है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से हर वार्ड के 5 से 6 प्रमुख दावेदार अपने द्वारा किए गए कार्यों की सूची के साथ जिलाध्यक्ष के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं के पास अपने आवेदन भेज रहे हैं। अब तक करीब 600 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं। दैनिक भास्कर ने भाजपा और कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आवेदन खंगाले तो कई दिलचस्प बातें सामने आई।

कांग्रेस- हर उम्मीदवार ने लिखा- मैं पार्टी का लंबे समय से सक्रिय सदस्य

वार्ड 59… हेल्थ कैंप लगवाए, सरकार के खिलाफ धरने भी दिए
वार्ड- 59 पार्षद के लिए टिकट मांगी रही एक उम्मीदवार ने दावा किया है कि 2004 से वो सक्रिय सदस्य हैं। वार्ड में उन्होंने सक्रिय रहते हुए हेल्थ कैंप और आई चैकअप कैंप का आयोजन करवाया। अंतिम संस्कार में गरीब परिवारों की मदद की। सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल रही।

वार्ड 60… संगठन में 2012 से सक्रिय हूं, बीए-एमए पास हूं
वार्ड-60 से टिकट मांग रही एक उम्मीदवार ने टिकट की डिमांड करते हुए दावा किया है कि वे बीए-एमए पास हैं। 2012 से सक्रिय सदस्य हैं। संगठन में अलग-अलग पदो पर रह चुकी हैं। सरकार विरोध आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। धरना-प्रदर्शन में आगे रही।

वार्ड 78 … लंबे समय से सक्रिय सदस्य हूं, टिकट मिला तो जीतेंगे
वार्ड-78 से एक उम्मीदवार ने लिखा है कि एक विशेष वर्ग को टिकट नहीं दिया जा रहा है कि इसलिए प्रत्याशी हार रहा है। उनको टिकट दिया जाए तो चुनाव जीत सकते हैं। वो लंबे समय से सक्रिय सदस्य हैं। लोगों की हमेशा मदद करते आए हैं।

वार्ड 77… कोरोना काल में खाना भी बांटा, स्ट्रीट लाइट लगवाईं
​​​​​​​
वार्ड -77 से चुनाव लड़ने के लिए एक उम्मीदवार ने अपनी दी गई जानकारी में बताया है कि 2003 से वार्ड में सक्रिय सदस्य हैं। उनके प्रयासों से स्ट्रीट लाइटें लगवाई। कोरोना काल में लोगों को मुफ्त खाना बांटा। 2018 से अब तक 2 हजार लोगों का विवाह करवा चुके हैं।

वार्ड 75… पार्टी को वोट दिलाता हूं, इसलिए पत्नी को टिकट मिले
वार्ड -75 से टिकट मांग रहे एक उम्मीदवार ने अपनी जानकारी में लिखा है कि पिछले कई सालों से वो सक्रिय सदस्य हैं। ओबीसी वर्ग से आते हैं। हर बार पार्टी को बढ़ चढ़ कर वोट दिलाने काम किया है। हर तरह के आंदोलन में सक्रिय रहे हैं। इसलिए उनकी पत्नी को टिकट दिया जाए।

भाजपा- ज्यादातर कर रहे कोरोना के दौरान पीड़िताें की मदद का दावा

वार्ड 75… सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचाता हूं
एक उम्मीदवार ने जानकारी दी है कि कोरोना काल में खाने के पैकेट बांटे। बचपन से ही सिर्फ पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। 2008 से पीडीएस दुकान चला रहा हूं। सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ पहुंचा रहा है। लोगों के घरों में चुनाव की पर्ची पहुंचाने से लेकर तमाम तरह के काम कर चुके हैं।

वार्ड 35… परिवार की हिंदूवादी छवि है, 15 साल से भाजपा से जुड़ीं
​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​
एक उम्मीदवार का दावा है कि वो 15 साल से भाजपा की सदस्य हैं। चुनावों में पोलिंग बूथों पर काम किया है। परिवार की हिंदूवादी छवि है। परिवार भी भाजपा के लिए लंबे समय से काम कर रहा है। कोरोना के दौरान लोगों को घर से बनाकर खाना पहुंचवाया। जरूरतमंदों को दवाएं उपलब्ध करवाई।

वार्ड 66… मैं तो लाेगों की डिमांड पर चुनाव लड़ रहा हूं
वार्ड 66 से टिकट मांग रहे एक उम्मीदवार का दावा है कि 47 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाया। कोरोना के दौरान खाना बांटा। वार्ड 65 में रहते हुए भी वार्ड 66 में सक्रिय रहे। जेके रोड बनवाने में बड़ी भूमिका निभाई। लोगों की डिमांड पर चुनाव लड़ रहा हूं।

वार्ड 64 … मिठाई और शरबत बांटा, निशुल्क इलाज भी कराया
वार्ड-64 से उम्मीदवार ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने हेल्थ कैंप लगवाए हैं। वार्ड में बच्चों को पढ़ने लिखने का सामान उपलब्ध करवाया। शिव बारात, राम बारात, झांकी, भंडारे करवाए। मिठाई और शरबत निशुल्क बांटे। ससुर और देवर लोगों के निशुल्क इलाज में मदद करते आ रहे हैं।

वार्ड 1 … उम्र 50 साल से कम है इसलिए टिकट दिया जाए
वार्ड 1 से टिकट मांग रहे एक उम्मीदवार ने अपनी जानकारी में दावा किया है कि उन्होंने लोगों को राशन पहुंचाया। कोरोना के समय दवाएं उपलब्ध करवाई। कोरोना पीड़ित लोगों की मदद की। उम्र भी 50 साल से कम है जो कि पार्टी गाइडलाइन के हिसाब से ठीक है। इसलिए टिकट दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *