ग्वालियर .. 144 को हथियार जमा करने से मिली छूट, इनमें मंत्री, रिटायर्ड अफसर व कारोबारी भी शामिल
चुनाव के कारण लाइसेंसी हथियार पुलिस थानों में जमा कराने के अंतिम दिन शुक्रवार को शहर के कुछ थानों में भीड़ रही। दूसरी तरफ पूरे दिन ऐसे लोग कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक दफ्तर में भी सक्रिय रहे जो खुद की सुरक्षा के अलावा अलग-अलग कारण से लाइसेंसी हथियार घर में ही रखना चाहते हैं।
शुक्रवार शाम चार बजे तक ऐसे 144 लोगोंं को कलेक्टर ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर लाइसेंसी हथियार घर में ही रखने की छूट दे दी। शाम 7 बजे एसएसपी दफ्तर से 51 और लोगोंं को सूची कलेक्टर कार्यालय भेजी गई। अभी व्यापारिक संस्था से जुड़े 54 लोगों की सूची और एसएसपी कार्यालय में लंबित है।
एसएसपी की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने जिन लोगों को हथियार घर में रखने की छूट दी है उनमें मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा नेता लोकेंद्र पाराशर, मोहन सिंह राठौर, देवेंद्र सिंह तोमर, रिटा. पुलिस अधिकारी अशोक सिंह भदौरिया, संत कृपाल सिंह व शहर के बड़े कारोबारियों के नाम शामिल हैं।
जमा न करने वालों के हथियार निरस्त करने की तैयारी
शहर व ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे लाइसेंसियों की सूची कलेक्टर ने पुलिस से मांगी है जिन्होंने तय तारीख तक हथियार थानों में जमा नहीं कराए हैं। इसको लेकर शुक्रवार शाम बैठक में भी कलेक्टर ने पुलिस अफसरों से चर्चा की।